Breaking

अपनी भाषा चुने

POPUP ADD

सी एन आई न्यूज़

सी एन आई न्यूज़ रिपोर्टर/ जिला ब्यूरो/ संवाददाता नियुक्ति कर रहा है - छत्तीसगढ़, मध्यप्रदेश, उत्तर प्रदेशओडिशा, झारखण्ड, बिहार, महाराष्ट्राबंगाल, पंजाब, गुजरात, आंध्रप्रदेश, तेलंगाना, कर्नाटका, हिमाचल प्रदेश, वेस्ट बंगाल, एन सी आर दिल्ली, कोलकत्ता, राजस्थान, केरला, तमिलनाडु - इन राज्यों में - क्या आप सी एन आई न्यूज़ के साथ जुड़के कार्य करना चाहते होसी एन आई न्यूज़ (सेंट्रल न्यूज़ इंडिया) से जुड़ने के लिए हमसे संपर्क करे : हितेश मानिकपुरी - मो. नं. : 9516754504 ◘ मोहम्मद अज़हर हनफ़ी - मो. नं. : 7869203309 ◘ सोना दीवान - मो. नं. : 9827138395 ◘ आशुतोष विश्वकर्मा - मो. नं. : 8839215630 ◘ सोना दीवान - मो. नं. : 9827138395 ◘ शिकायत के लिए क्लिक करें - Click here ◘ फेसबुक  : cninews ◘ रजिस्ट्रेशन नं. : • Reg. No.: EN-ANMA/CG391732EC • Reg. No.: CG14D0018162 

Tuesday, April 5, 2022

शिवसेना जिलाध्यक्ष संतोष यदु की अध्यक्षता में जिला इकाई की बैठक हुई संपन्न

 शिवसेना जिलाध्यक्ष संतोष यदु की अध्यक्षता में जिला इकाई की बैठक हुई संपन्न 




शिवसेना बलौदाबाजार जिलाध्यक्ष संतोष यदु की अध्यक्षता में जिला इकाई के प्रमुख पदाधिकारीयो की बैठक ली गई जिसमें प्रदेश स्तरिय रामनवमी शोभायात्रा 16 अप्रेल को राजधानी रायपुर से निकाली जाएगी जिसकी तैय्यारी के लिए जिलेभर से आए जिला ब्लाँक व ग्रामीण शिवसेना पदाधिकारीयो को तैय्यारी के लिए निर्देश देते हुए जिले के प्रत्येक गाँव नगर से हजारो की संख्या में शिवसैनिको को भगवान रामचंद्र की शोभायात्रा में शामिल करने की तैय्यारी करने कहा गया ।


साथ ही प्रदेश के बाद जिला मुख्यालय व ब्लाँक मुख्यालयो में भी रामनवमी के उपलक्ष्य में प्रतिवर्षानुसार भगवान श्रीराम चंद्र की शोभायात्रा धुमधाम से निकाला जाना तय किया गया जिसमें 18 अप्रेल को जिला मुख्यालय बलौदाबाजार में शोभायात्रा निकाला जाना तय किया गया जिसमें प्रदेश पदाधिकारीयो समेत जिला , ब्लाँक , विधानसभा , ग्रामीण स्तर के शिवसैनिक शामिल होंगे बैठक में प्रमुख रूप से जिला महासचिव मनहरण साहु , भीखम यदु , जिला सचिव ओमकार वर्मा , ईश्वर प्रसाद निषाद , जिला उपाध्यक्ष शिवचंद निर्मलकर , राजेश ध्रतलहरे , गंगोत्री साहु , जिला कार्यकारणी सदस्य मेलन यादव , रोहित देवाँगन , लोकेश्वरी चौहान , बलौदाबाजार विस. अध्यक्ष रामेश्वर जांगड़े , ब्लाँक अध्यक्ष सिमगा प्रकाश पाल , ब्लाँक अध्यक्ष पलारी संतोष नवरंगे , कसड़ोल ब्लाँक अध्यक्ष मुकेश कुमार साहु , ब्लाँक उपाध्यक्ष दिपक वर्मा , केशव साहु , रवि यदु , प्रतिक राव , अमृतलाल , रामविलास साहू , ज्ञानसिंह सागरवंशी , जितेंद्र साहू, शिवा राव , राजा यादव, राहुल , हेमंत साहू, राज मानिकपुरी, एवं सैंकड़ो शिवसेना पदाधिकारी मौजुद रहे।


*सी एन आई न्युज से मुकेश साहू की रिपोर्ट*

No comments:

Post a Comment

Please do not enter any spam link in the comment box.

Hz Add

Post Top Ad