अवैध खनन करते जे सी बी मशीन व ट्रेक्टर पकड़ा ग्रामीणों ने किया पुलिस के हवाले,वरिष्ठ कांग्रेसी नेता ने अर्धरात्रि पुलिस के साथ कि दबंगई...
बिलासपुर से सुरेंद्र विक्की मिश्रा
बेलगहना..बेलगहना चौकी अंतर्गत ग्राम सुखेना के ग्रामीणों ने रात्रि 8 बजे के आसपास गांव के ही निस्तारी भूमि पर जहां मुक्तिधाम निर्माण प्रस्तावित है पर अवैध रूप से मुरुम खनन करते हुए जे सी बी मशीन पकड़ा जिसे ग्रामीणों ने हस्तक्षेप कर रुकवाया साथ ही खनन सात नग ट्रेक्टर भी पकड़ा गया जिसकी सूचना ग्रामीणों द्वारा तहसीलदार, अनुविभागीय अधिकारी राजस्व कोटा, पत्रकार साथियों के साथ ही बेलगहना चौकी को दी गई। उच्चाधिकारियों को जानकारी देते हुए उनके निर्देशन में सहायक उपनिरीक्षक रुबेन कुजूर के नेतृत्व में मौके पर पहुंच ग्रामीणों के समक्ष तत्काल कार्यवाही करते हुए जे सी बी मशीन व मुरुम परिवहन के लिए लगे सात ट्रेक्टर
(1)CG 10D 8471
(2)CG 10AH 0122
(3)CG 10W 9689
(4)CG 10D 5511
(5)CG 10X 2647
(6)SOLD मेसी
(7)SOLD महिंद्रा,
एक JCB SOLD को जब्ती कार्यवाही करते हुए बेलगहना चौकी ले जाया गया।
कांग्रेसी नेता सुरेन्द्र गुप्ता ने पुलिस व पत्रकारों के साथ कि दबंगई*
जब्त वाहनों को बेलगहना चौकी लाने के दौरान सुरेंद्र गुप्ता के द्वारा अपने सहयोगियों के साथ कोनचरा मेन रोड पर वाहनों को ले जाने से रोकने की कोशिश की गई। जिसमें ग्रामीणों की सूचना पर पहुंचे पत्रकार व उप निरीक्षक रुबेन कुजूर व स्टॉप से बहस करते हुए अपने वाहन के साथ साथ सभी जब्त वाहनों को चौकी ले जाने से रोकने लगे। हालांकि कानूनी कार्यवाही में हस्तक्षेप के चलते उन्हें भी चौकी बेलगहना ले जाने की बात आने पर वह पीछे हटते नजर आए।
चौकी बेलगहना से मामला खनिज विभाग के सुपुर्द किया गया सूत्रों से मिली खबर के अनुसार खनिज विभाग से पहुंचे अधिकारी चौकी बेलगहना से मौके पर जाने के नाम पर निकले किंतु मौके पर पहुंचे ही नहीं। क्या खनिज विभाग के अधिकारी केवल चाय पीने बेलगहना चौकी आए हुए थे आखिर क्या कार्यवाही हुई जब्त ट्रेक्टर व जे सी बी मशीन पर। खनिज अधिकारियों द्वारा की गई कार्यवाही समझ से परे है।
No comments:
Post a Comment
Please do not enter any spam link in the comment box.