जल संकट से जूझ रहे चक्की खमरिया के ग्रामीण
सी एन आई न्यूज़ सिवनी मध्य प्रदेश से छब्बी लाल कमलेशिया की रिपोर्ट
खुरई विकासखंड के अंतर्गत आने वाले चक्की खमरिया ग्राम के लोग इन दिनों जल संकट से जूझ रहे हैं। और पीने के पानी के लिए भी बड़ी जद्दोजहद कर रहे हैं। इस मामले में ग्रामीणों का कहना है कि अभी तो गर्मी की शुरूआत ही नहीं हुई है और उन्हें पानी के लिए तरसना पड़ रहा है। आने वाले दिनों में बेहत खबर स्थिति बन जाएगी। ग्रामीणों को चार चार दिन पानी के लिए परेशान होना पड़ रहा है। इस बात की शिकायत कई बार लोगों द्वारा ग्राम पंचायत के जिम्मेदारों को की गई लेकिन उन्हें अश्वासन के अलावा कुछ नहीं मिल। जिसके कारण ग्रामीणों में काफी नाराजगी है।
स्थानीय जनप्रतिनिधियों को भी ग्राम के लोगों ने अपनी समस्या सुनाई बावजूद इसके आज तक कोई हल नहीं निकला। शासन द्वारा लोगों की मूलभूत समस्याओं के निराकरण के लिए सैकड़ों योजनाएं चलाई जा रही हैं, लेकिन लोग अभी भी परेशानी का सामना कर रहे हैं। लगातार निवेदन के बाद लोग पानी के लिए तरस रहे हैं। जिसके चलते आक्रोशित महिला पुरुष ग्राम पंचायत कार्यालय चक्की खमरिया में एकजुट होकर पहुंचे। और ग्राम पंचायत कार्यालय का घेराव करते हुए, जल समस्या के निदान के लिए खड़े रहे। अब जिला कलेक्टर से इन ग्रामीणों को जल संकट से निजात की उम्मीद है।
No comments:
Post a Comment
Please do not enter any spam link in the comment box.