बिना अनुमति पत्र के अंत से भरा ट्रक पकड़ा लगाया 56000 से ज्यादा का जुर्माना
सी एन आई न्यूज़ सिवनी मध्य प्रदेश से छब्बी लाल कमलेशिया की रिपोर्ट
इन दिनों अनाज का अवैध रूप से परिवहन करने की शिकायत कृषि उपज मंडी के अधिकारियों को मिली रही है। जिसके चलते उड़नदस्ता टीम चैकिंग कर रही है ।वहीं संयुक्त संचालक मंडी बोर्ड जबलपुर संचालक व भारसाधकं अधिकारी के कहने पर मंडी के उड़नदस्ता दल गुरुवार रात के समय चेकिंग के दौरान गेहूं से लदे एक ट्रक को पकड़ा।
दस्तावेज पूछे जाने पर अनुज्ञा पत्र नहीं पाया गया। ये ट्रक शिवम एंटरप्राइजेज सुनवारा, घंसौर से मेटेवानी अंतरराष्ट्रीय जांच चौकी होती हुई प्रदेश के बाहर जा रहा था। जिस पर कार्रवाई करते हुए 56 हजार 753 रुपए का जुर्माना लगाया गया है। ट्रक में पर 305.50 क्विंटल गेहूं भरा हुआ था। इस कार्रवाई के नियमों का उल्लंघन करते हुए अनाज का परिवहन करने वालों में हड़़कंप है। साथी अधिकारियों का कहना है कि नियमों को ताक में रखकर अवैध परिवहन करने वालों पर कार्रवाई जारी रहेगी और शासन के राजस्व का नुकसान करने वालों के प्रकरण बनाए जाएंगे।
No comments:
Post a Comment
Please do not enter any spam link in the comment box.