छत्तीसगढ़ प्रो कबड्डी लीग का हुवा रंगारंग शुरुआत
रतनपुर से ताहिर अली की रिपोट
छत्तीसगढ़ प्रो कबड्डी लीग (महिला/पुरुष)2022 के सातवें सीजन का शानदार आगाज मुंगेली के आगर खेल मैदान में मुख्य अतिथियों के द्वारा बजरंग बली की मूर्ती में पुष्पमाला पहनाकर व नारियल फोड़कर किया गया
इस सम्बंध में जानकारी देते हुए छत्तीसगढ़ कबड्डी प्रिमियर लीग के चैयरमेन हेमन्त यादव ने बताया कि बिलासपुर जिला व छत्तीसगढ़ में मिट्टी के खेल कबड्डी को आगे ले जाने के।
लिए प्रो कबड्डी के तर्ज पर छत्तीसगढ़ कबड्डी प्रिमियर लीग का आयोजन प्रत्येक वर्ष किया जा रहा है प्रो कबड्डी लीग के सातवें सीजन की उद्धघाटन आगर खेल मैदान मुंगेली में किया गया

जिसमें छत्तीसगढ़ से चयनित प्रत्येक जिले के खिलाड़ी महिला वर्ग में 5 टीम व पुरुष वर्ग में 6 टीम इस प्रतियोगिता में भाग लिया है इन टीमो के बीच लीग पद्धति से मैच कराया जा रहा है सभी टीमो को अपने लीग मैच में सभी टीमो के साथ मैच खेलना है जो लीग के चार टीम रहेगी वो टीम नॉकआउट पद्धति से सेमीफाइनल मैच खेलेगी प्रो कबड्डी लीग मैच के पहले दिन पुरुष वर्ग में परशु वारिएस बेमेतरा और सुपर सेवन बलौदा बाजार के बीच मैच 27- 27 अंको पर ड्रा पर खत्म हुवा इस मैच के मैन ऑफ द मैच बलौदाबाजार के खगेश नेताम रहा दूसरा मैच मुंगेली और बजरंगी फायटर बिलासपुर के बीच खेला गया
जिसमें रोमांचक मुकाबले में बजरंगी फायटर बिलासपुर ने 34- 30 के मुकाबले 4 अंको से मैच जीता इस मैच के मैन ऑफ द मैच दुर्गेश नेताम रहे तीसरा मैच पेंड्रा पैंथर्स और कवर्धा किंग्स के बीच खेला गया जिसमें 27- 25 के मुकाबले 2 अंको से पेंड्रा ने मैच जीता इस मैच के मैन ऑफ द मैच वीरेंद्र खुसराम रहा पाचवा मैच बेमेतरा और पेंड्रा के बीच खेला गया

काफी संघर्ष पूर्ण मैच में बेमेतरा ने पेंड्रा को 50- 29 के मुकाबले 21 अंको से हराया इस मैच के मैन ऑफ द गोविन्दा सिदार रहा उसी प्रकार महिला वर्ग में पहला मैच दबंग राजनांदगांव और कवर्धा क्वीन्स के बीच खेला गया जिसमें राजनांदगांव ने 23 - 21 के मुकाबले दो अंको से हराकर मैच जीता इस मैच के वीमेन ऑफ द मैच मैनो कुंजाम रही दूसरा मैच निदान संस्था बिलासपुर और कोटा ब्लॉक कबाड़ी संघ के बीच खेला गया जिसमें निदान की टीम ने 27-23 के मुकाबले 4 अंको से मैच जीता इस मैच के वोमेन्स ऑफ द मैच पूनम चंद्रवंशी रही तीसरा मैच चरण स्पर्श बिलासपुर और कवर्धा क्वीन्स के बीच हुवा जिसमे रोमांचक मुकाबले में कवर्धा क्वीन्स ने चरण स्पर्श बिलासपुर को 17- 15 के मुकाबले 2 अंको से हराया इस मैच के वोमेन्स ऑफ द मैच मैनो कुंजाम रही चौथा मैच राजनांदगांव और निदान के बीच हुवा
जिसमे राजनांदगांव ने 16- 14 के मुकाबले 2 अंको से मैच जीता मैच के वोमेन्स ऑफ द मैच प्रियंका धुर्वे रही और अंतिम मैच चरण स्पर्श बिलासपुर और कोटा के बीच खेला गया जिसमें चरण स्पर्श की टीम ने 27- 15 के मुकाबले 12 अंको से मैच जीता इस मैच के वोमेन्स ऑफ द मैच सब्बो मुस्कान रही पुरुष वर्ग में मैन ऑफ द मैच 1000 रु व महिला वर्ग में 500 रु जिला कबड्डी संघ मुंगेली द्वारा दिया गया इस प्रतियोगिता के निर्णायक ओमप्रकाश जायसवाल निर्णायक समिति चैयरमेन, जितेंद्र सराफ, हरबंश कस्तूरिया,हेमन्त बारीक , सावित्री जायसवाल,मुकेश साहू,नरेंद्र चौहान,राकेश देवांगन,महेंद्र पटेल,नारायण यादव,आदि सभी रास्ट्रीय व राज्य स्तर के निर्णायक है जिन्होंने मैच कराया छत्तीसगढ़ प्रो कबड्डी प्रिमियर लीग उद्धघाटन समारोह के मुख्य अतिथि हेमेंद्र गोस्वामी (नगर पालिका अध्यक्ष मुंगेली ),राकेश पात्रे छाया विधायक मुंगेली,थे इस दौरान कार्यकारिणी अध्यक्ष राजेंद्र जगत,डॉक्टर शंकर यादव डॉक्टर सी वी रमन यूनिवर्सिटी खेल विभाग प्रमुख, बिलासपुर जिला कबड्डी संघ सचिव प्रदीप यादव एन आई एस कबड्डी कोच ओमकार जायसवाल एंव जिला कबड्डी संघ मुंगेली के सभी पदाधिकारी उपस्थित थे
No comments:
Post a Comment
Please do not enter any spam link in the comment box.