Breaking

अपनी भाषा चुने

POPUP ADD

सी एन आई न्यूज़

सी एन आई न्यूज़ रिपोर्टर/ जिला ब्यूरो/ संवाददाता नियुक्ति कर रहा है - छत्तीसगढ़, मध्यप्रदेश, उत्तर प्रदेशओडिशा, झारखण्ड, बिहार, महाराष्ट्राबंगाल, पंजाब, गुजरात, आंध्रप्रदेश, तेलंगाना, कर्नाटका, हिमाचल प्रदेश, वेस्ट बंगाल, एन सी आर दिल्ली, कोलकत्ता, राजस्थान, केरला, तमिलनाडु - इन राज्यों में - क्या आप सी एन आई न्यूज़ के साथ जुड़के कार्य करना चाहते होसी एन आई न्यूज़ (सेंट्रल न्यूज़ इंडिया) से जुड़ने के लिए हमसे संपर्क करे : हितेश मानिकपुरी - मो. नं. : 9516754504 ◘ मोहम्मद अज़हर हनफ़ी - मो. नं. : 7869203309 ◘ सोना दीवान - मो. नं. : 9827138395 ◘ आशुतोष विश्वकर्मा - मो. नं. : 8839215630 ◘ सोना दीवान - मो. नं. : 9827138395 ◘ शिकायत के लिए क्लिक करें - Click here ◘ फेसबुक  : cninews ◘ रजिस्ट्रेशन नं. : • Reg. No.: EN-ANMA/CG391732EC • Reg. No.: CG14D0018162 

Saturday, April 2, 2022

हिंदू नव वर्ष में हर्षित सिंग और रमेश साहू दिनेश ,शशिदास ने घर लाया गोल्ड मेडल कोरबा का नाम किया रोशन

हिंदू नव वर्ष में हर्षित सिंग और रमेश साहू दिनेश ,शशिदास ने घर लाया गोल्ड मेडल कोरबा का नाम किया रोशन ।

स्वर्गीय जवाहर लाल सोनी की स्मृति में मिस्टर रायपुर एवं मिस्टर संभाग, बॉडीबिल्डिंग एंड स्टेट पावर लिफ्टिंग प्रतियोगिता सब जूनियर ,जूनियर ,सीनियर एवं मास्टर 1-2 ( महिला एवं पुरुष ) का भगवान दत्तात्रेय मंदिर परिसर बुढ़ापारा रायपुर में आयोजित किया गया. जिसमें पावरलिफ्टिंग की प्रतियोगिता में लगभग 11 जिलों से  160 खिलाड़ियों ने प्रतियोगिता में हिस्सा लेकर अपने पावर का शानदार प्रदर्शन किया.

यह कार्यक्रम अलग अलग वजन वर्ग के खिलाड़ियों ने हिस्सा लेकर के अपने-अपने जिलों का मान सम्मान बढ़ाया..

पावर लिफ्टिंग एसोसिएशन के लीगल एडवाइजर एवं अंतर्राष्ट्रीय खिलाड़ी उत्तम कुमार साहू, *कोरबा जिम एसोसिएशन एवं पावर लिफ्टिंग एसोसिएशन सचिव मधुर साहू* , कोरबा संयुक्तसचिव दीपक सिदार, कोसाध्यक्ष दीपक अग्रवाल ने सफल कार्यक्रम आयोजन का सराहना किया ।

                         कोरबा पावर लिफ़्टिंग सचिव मधुर साहू का कहना है निर्णायकगन द्वारा सबजूनीयर में 53 कि.ग्रा. में विकास महांता 1 ब्रोंज ,रमेश साहू 105कि.ग्रा. में 4 स्वर्ण , धरमजीत 53कि.ग्रा.

1 सिल्वर, आकाश दीप 74कि.ग्रा. 3 गोल्ड 1सिल्वर ,नितेश बरेठ 66कि.ग्रा. 2 सिल्वर ,वाशु विश्वाश 1 सिल्वर , मानव विश्वास 80 कि.ग्रा. में ब्रोंज मेडल लाया वही जूनीयर कैटिगिरी में अश्वनी कंवर 66 कि.ग्रा. 3 गोल्ड एक सिल्वर हर्षित सिंग ने 95 कि.ग्रा. में 3 गोल्ड 1सिल्वर अर्जीत किया साथ ही सिनीयर में अमित गुप्ता 53 वेट कैटेगिरी 3 गोल्ड 1 सिल्वर,

दिनेश कंवर 59 वेट कैटेगिरी 4 गोल्ड , उमेश मोंगरे 59 वेट कैटेगिरी बेंच डेड स्क्वाट तिनो में सिल्वर ,शशिदस महंत 74 वेट कैटेगिरी 4गोल्ड , बलराम यादव 59 वेट कैटेगिरी ब्रोंज , आर.एम.एस.गोंड रेल्वे 83 वेट कैटेगिरी 1 सिल्वर , अशोक पटेल 120 वेट कैटेगिरी 1 ब्रोंज मेडल हासिल करके कोरबा ज़िला का नाम रोशन किया सचिव मधुर साहू कोषाध्यक्ष दीपक अग्रवाल उप सचिव दीपक सिदार ने टीम को बधायी एवं शुभकामनाएँ दी ।


No comments:

Post a Comment

Please do not enter any spam link in the comment box.

Hz Add

Post Top Ad