मरवाही थाना को मिली सफलता, 1.350 किलो गाँजा जप्त आरोपी गिरफ्तार
CNI NEWS जीपीएम / (18मई2022)—जीपीएम पुलिस गांजे के कारोबारियों के विरूद्ध पुलिस अधीक्षक त्रिलोक बंसल के मार्गदर्शन में लगातार कार्यवाही कर रही है। थाना प्रभारी मरवाही को मुखबिर से सूचना प्राप्त हुई कि लोहारी का एक व्यक्ति गांजा रखकर लोहरी से कटरा की तरफ जाने वाला है। सूचना से थाना प्रभारी मरवाही द्वारा वरिष्ठ अधिकारियों को अवगत कराया गया। पुलिस अधीक्षक द्वारा अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक अर्चना झा, अनुविभागीय अधिकारी पुलिस अशोक वाडेगावकर के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी मरवाही की टीम को कार्यवाही हेतु निर्देशित किया गया। थाना मरवाही की टीम के द्वारा संतराम केवट पिता दलवीर केवट निवासी लोहारी को लोहारी में पकड़कर कब्जे से 1.350 किलोग्राम गाँजा जप्त किया गया। नारकोटिक्स एक्ट के प्रावधानों का पालन करते हुए संतराम केवट पिता दलवीर केवट निवासी लोहारी को न्यायिक रिमांड पर भेजा गया है।
सूरज यादव
CENTRAL NEWS INDIA CHANNEL
ब्यूरो/संवाददाता
जिला गौरेला पेंड्रा मरवाही छ.ग.
No comments:
Post a Comment
Please do not enter any spam link in the comment box.