जनसुनवाई में प्राप्त हुए 70 आवेदन
सीएन आई न्यूज सिवनी म.प्र.से छब्बी लाल कमलेशिया की रिपोर्ट
सिवनी शासन के निर्देशानुसार प्रत्येक मंगलवार को होने वाली जनसुनवाई की कड़ी में मंगलवार 10 मई को अनुविभागीय अधिकारी राजस्व बरघाट एच.के. घोरमारे की अध्यक्षता में जिला स्तरीय जनसुनवाई आयोजित हुई। जनसुनवाई में तहसील धनौरा ग्राम चिड़ी निवासी श्रीमति लक्ष्मी कुशवाहा द्वारा संबल योजना की राशि दिलवाये जाने विषयक, ग्राम भोगाखेड़ा निवासी मंशाप्रसाद द्वारा प्रधानमंत्री आवास का लाभ दिलायें जाने, ग्राम घंसौर निवासी कन्हैयालाल द्वारा धान उपार्जन राशि भुगतान करने विषयक, तहसील लखनादौन ग्राम सुखाखेडा़,निवासी भूरा मानेश्वर द्वारा मुख्यमंत्री किसान सम्मान राशि दिलवाये जाने, ग्राम खमरिया समस्त ग्रामवासी द्वारा पौण्डी जलाशय के अंतर्गत ग्राम खमरिया की नहर का मरम्मत कार्य कराए जाने विषयक, ग्राम। चण्डी तहसील छपारा निवासी सम्पत बाईं यादव द्धारा भूमि का कब्जा दिलवाये जाने, ग्राम तिघराटोला समस्त ग्रामवासी द्वारा तिघराटोला में स्टापडेम निर्माण में घटिया सामग्री उपयोग किए जाने की जांच विषयक, तहसील धनौरा ग्राम हिंगवानी निवासी परमानंद गुमस्ता द्वारा धान उपार्जन की राशि प्रदाय किये जाने, ग्राम बाधी निवासी हरिलाल सनोडिया द्वारा प.ह.नं.17 का नाप करवाने एवं ग्राम डूंगरिया तहसील केवलारी निवासी सुनीता रजक द्वारा उज्जवला योजना के तहत गैस कनेक्शन प्रदाय कराये जाने विषयक सहित कुल 70 आवेदन प्राप्त हुए, जिनके शीध्र निराकरण के निर्देश संबंधित अधिकारियों को दिये गये।
No comments:
Post a Comment
Please do not enter any spam link in the comment box.