6 मई को किरनापुर में स्वास्थ्य मेले का आयोजन
(शिवशंकर पाण्डेय जिला ब्यूरो)
बालाघाट। कलेक्टर डॉ गिरीश कुमार मिश्रा के निर्देशन में जिला स्तरीय स्वास्थ्य मेले का आयोजन 6 मई को किरनापुर विकासखंड में किया जा रहा है। स्वास्थ्य मेले की जानकारी देते हुए डॉ मनोज पाण्डेय जिला मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी के द्वारा बताया गया कि इस बृहद स्वास्थ्य मेले में समस्त आम जनों को स्वास्थ सुविधाएं मुहैया कराई जाएगी इस स्वास्थ्य मेले में विशेषकर गर्भवती माताओं की जांच की जावेगी एवं उपचार किया जाएगा मोतियाबिंद से पीड़ित सभी वर्गों के मरीजों के लिए देवजी नेत्रालय जबलपुर के विशेषज्ञ की टीम अपनी सेवाएं देंगी और जो मरीज ऑपरेशन के लिए चयनित होगा उसे उसी दिन बस से रवाना किया जाएगा इसी प्रकार जन्म से कटे हुए एवं फटे तालुके बच्चों के लिए विशेष शिविर रहेगा जिसमें जबलपुर दुबे सर्जिकल हॉस्पिटल के द्वारा सेवाएं देंगे एवं जो बच्चे सर्जरी के लिए चिन्ह अंकित किए गए हैं उनको उसी दिन सर्जरी के लिए रवाना किया जाएगा नाक कान गला रोग विभाग मैं जामदार हॉस्पिटल जबलपुर की टीम अपनी सेवाएं देंगी जिसमें ऐसे बच्चे जिनका कोकलियर इंप्लांट्स किया जाना है उनकी जांच की जाएगी और ऐसे लोग जो नाक कान गला से पीड़ित हैं सभी को इस शिविर में निशुल्क स्वास्थ सुविधा मुहैया कराई जाएगी इसी प्रकार बच्चों के लिए जन्मजात हृदय रोग से पीड़ित होने पर मेट्रो हॉस्पिटल जबलपुर के पीडियाट्रिक कार्डियोलॉजिस्ट एवं श्री कृष्णा हृदयालय नागपुर के पीडियाट्रिक कार्डियोलॉजिस्ट के द्वारा इको मशीन से जन्म से 18 साल तक के बच्चों की जांच की जाएगी एवं सर्जरी के लिए चयनित होने पर प्राक्कलन प्रदान किया जाएगा जिसका अप्रूवल मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी के द्वारा दिया जा कर उन बच्चों की निशुल्क सर्जरी कराई जाएगी और महिलाओं एवं पुरुषों के लिए आशा हॉस्पिटल नागपुर के द्वारा हृदय रोग की जांच इको मशीन के द्वारा की जाएगी जिसमें कार्डियोलॉजिस्ट के द्वारा सेवाएं दी जाएंगी और आयुष्मान भारत योजना अंतर्गत बनाए गए आयुष्मान कार्ड के द्वारा निशुल्क उपचार किया जाएगा तथा ऐसे मरीज जो कैंसर रोग से पीड़ित है जिनके पास आयुष्मान कार्ड है उनके लिए आशा हॉस्पिटल नागपुर के द्वारा निशुल्क सेवाएं शिविर में दी जाएंगी और और जो मरीज उच्च स्तरीय सेवाओं के लिए चयनित होगा उसे आयुष्मान कार्ड के अंतर्गत निशुल्क सेवाएं प्रदान की जाएंगी । हड्डी रोग से पीड़ित होने पर बालाघाट जिले के आयुष्मान भारत से चिन्हित अस्पताल समाधान फैक्चर हॉस्पिटल के द्वारा निशुल्क सेवाएं दी जाएंगी। साथ ही जिला चिकित्सालय बालाघाट के विशेषज्ञ चिकित्सकों की टीम के द्वारा निशुल्क उपचार प्रदान किया जाएगा। डॉ परेश उपलव जिला टीकाकरण अधिकारी एवं नोडल अधिकारी के द्वारा अपील की गई है कि इस शिविर में ज्यादा से ज्यादा संख्या में संबंधित रोगों से पीड़ित मरीजों को लाएं एवं स्वास्थ्य मेले का लाभ उठाएं साथ ही समस्त मरीज जो इस मेले में लाभ उठाना चाहते हैं वह अपने साथ आधार कार्ड आयुष्मान कार्ड बच्चों के लिए जन्म प्रमाण पत्र आधार कार्ड एक फोटो आवश्यक रूप से अपने साथ लावे आवश्यकता पड़ने पर जमा कराए जाएंगे।
No comments:
Post a Comment
Please do not enter any spam link in the comment box.