कांग्रेस की पतिॅका संजय महोबिया नगर पंचायत अध्यक्ष बनी
(कांग्रेस की पतिॅका 9 तक पहुंची तो भाजपा की निष्काषित अनुभा संजय जैन को मात्र 5 वोट मे सिमटी,आश्चर्य एक वोट किसी को नही)काँग्रेस संगठन की एकजूटता से कांग्रेस की नैया हुआ पार,,,,चॉक चौबंद व्यवस्था के बीच ए,सी,बस में पहुँचे पार्षद,शाहिद खान, अरूण सिसोदिया, पदम कोठारी नवीन श्रीवास्तव की चौकड़ी से 17 बरस बाद काँग्रेस का परचम लहराया,,
खैरागढ़़ / छुईखदान-आखिरकार नगर पंचायत छुईखदान के भीतर कुर्सी के लिए चल रहे खींचतान पर विराम लगाते हुए शासन की ओर से नगर पंचायत अध्यक्ष पद के लिए निर्धारित दिनांक को शासन द्वारा निर्धारित मापदंडों व नियमो के तहत समस्त पन्द्रह पार्षद अपने नए अध्यक्ष के लिए मतदान किया
जिसमे कांग्रेस प्रत्याशी श्रीमती पातिॅका संजय महोबिया ने अपने पक्ष के पार्षदों की गिनती 8 से आगे छलांग लगाते हुए 9 मत प्राप्त कर जहां अध्यक्ष के तख्त पर कब्जा कर लिया वही पहले से बहुमत मे चल रहे भाजपा के प्रत्याशी श्रीमती अनुभा संजय जैन को अब मात्र 5 मतों से संतोष करना पडा है वही जनप्रतिनिधियों वाली राजनीतिक चेतना वाले इस जमात मे एक मतदाता ऐसा भी रहा जिन्होने अपना मतपत्र निरंक रखा है जिसकी चर्चा आज पूरे क्षेत्र मे हो रही है,फिलहाल इस नगर का भविष्य का निर्माण करने वाले चुनाव ने नए अध्यक्ष के लिए नई चुनौतियां लेकर आई है जो इस नगर के वैभवशाली भविष्य का निर्माण करेगी महत्त्वपूर्ण तथ्य---
(भाजपा की अंतर्कलह,कांग्रेस की प्रारंभिक घेराबंदी और चाकचौबंद)
नगर की जनता ने भाजपा को तो पूरी बहुमत दी थी परन्तु सत्ता मे आने के साथ ही अध्यक्ष व पार्षदो के बीच अनेको मामलो को लेकर भारी अंतर्कलह बनी रही जिसके चलते तत्कालीन अध्यक्ष डॉ दिपाली आशिष जैन को अविश्वास प्रस्ताव मे बारह के मुकाबले मात्र तीन वोट से अपनी कुर्सी गंवा बैठी,इधर घटना पर पैनी नजर गडाए कांग्रेस की ओर से अरूण सिसोदिया शाहिद खान शशि कुमार भगत नवीन श्रीवास्तव पदम कोठारी आदि ने घेराबंदी करते हुए स्थिति को अपने पक्ष मे कर लिया और परिणाम सबके सामने है।
(रूका हुआ था विकास कार्य)
यह तो साफ साफ दिखाई दे रहा था कि नगर पंचायत मे सत्तारूढ भाजपा के अंतर्कलह के चलते नगर का समय अनुसार विकास के नाम पर कुछ भी नही हो पा रहा था,सत्तारूढ दल के जनप्रतिनिधियो की ओर से संगठन तक अपनी पीडा बारबार पहुचाया गया परन्तु कोई साकारात्मक पहल नही होने के चलते समान विचार वाले पार्षदों द्वारा अविश्वास प्रस्ताव लाकर अध्यक्ष को पद से हटा देने का निर्णय लेकर पदच्युत कर दिया गया और राजनैतिक चातुर्य का परिचय देते हुए काँग्रेस ने अध्यक्ष पद पर कब्जा कर लिया गया जिसका संपूर्ण नगर वालो ने समर्थन किया।
(लंबित भुगतान व विकास मे तेजी आएगी )
बताया जाता है कि पूर्व जनप्रतिनिधियो के कार्यकाल मे जहा विकास कार्य रूका था ,भुगतान लंबित थे नवीन कार्य नही हो पा रहे थे उनमे अब तेजी आ सकेगी लोगो को राहत मिलेगी।
( आख़िर कोरा मतपत्र किसने डाला )
अध्यक्ष पद के इस चुनाव मे सबसे आश्चर्यजनक घटना यह रही कि जहां कांग्रेस प्रत्याशी को 9 मत प्राप्त हुआ व भाजपा से निष्कासित श्रीमती अनुभा संजय जैन को 5 मतो से संतोष करना पडा है वहीं राजनैतिक सूझबूझ वाले इस सदन मे एक मत कोरा भी प्राप्त हुए है जिसकी चर्चा चहुंओर हो रही है,नगर के लोगो व राजनिति मे रूचि रखने वाले लोग-बाग इसकी पूरी सच्चाई जानने को आतुर हैं।
इस प्रकार से लगभग 4 माह से चले आ रहे घटनाक्रम का पटाक्षेप हो गया और पूरे सत्रह बरस बाद एक बार फिर से नगर पंचायत के अध्यक्ष पद पर कांग्रेस का कब्जा हो गया है यद्यपि श्रीमती पातिॅका संजय महोबिया के पास समय कम व जवाबदारी ज्यादा है परन्तु कार्यकारी अध्यक्ष के रूप मे देखे गए उनके कार्यप्रणाली से ऐसा लगता है कि वे अपनी परीक्षा मे उत्तीर्ण हो जाएंगी। (आख़िर भाजपा ने फार्म लेने के बाद क्यों नही भरी नामाँकन) वैसे तो पिछले 7 मार्च को आये अविश्वास प्रस्ताव में भाजपा को सिर्फ 3 ही वोट मिले थे,और 6 पार्षद निष्कासित कर दिए गए थे,,लेकिन विधानसभा उप चुनाव में 2 पार्षदो ने कांग्रेस प्रवेश कर लिया था,,आज हुए मतदान में भाजपा की निष्कासित पार्षद ने नामांकन भरा तो ऐसा माना जा रहा था कि भाजपा के 3 पार्षदों का समर्थन भी इनको मिलेगा,लेकिन गिनती के बाद सबके होंश उड़ गए ,, (काँग्रेस संगठन के एकजुटता में दिखी ताकत) आज हुए इस चुनाव में कांग्रेस संगठन की एकजुटता का पूरे छेत्र में चर्चा रहा,ठीक 11 बजे नामांकन प्रक्रिया शुरू होने के समय नगर पनचायत के सामने एक ए,सी, बस आकर रुकी जिसमे काँग्रेस के 8 पार्षद सवार थे ,उस बस में प्रदेश काँग्रेस कमेटी के महामंत्री शाहिद खान अरुण सिसौदिया पदम कोठारी शशि कुमार भगत नविन श्रीवास्तव पंकज बांधव सहित खैरागढ की विधायक यशोदा वर्मा पहुचे,, तो छुईखदान के कार्यकर्ताओं का हौसला बढ़ गया, इस पूरे घटनाक्रम कांग्रेस के जिले के नेता सुदेश देशमुख सूर्यकांत जैन ,हेमंत शर्मा नीलाम्बर वर्मा लाल तारकेश्वर शाह ख़ुसरो मोहम्मद खान हबीब खान संजीव दुबे सज्जाक खान सुदिप श्रीवास्तव ललित महोबिया मनोज चौबे जीवन कामड़े रामकुमार पटेल पूर्व विधायक गिरवर जंघेल मोती लाल जंघेल कपिनाथ महोबया मनीष कोचर वैभव महोबिया राजू खान संजय महोबिया मोहन तिवारी दिलीप ओगरे चेतन देवांगन लियाकत अली सहित काँग्रेसी कार्यकर्ता उपस्थित थे,,



















No comments:
Post a Comment
Please do not enter any spam link in the comment box.