*बालको प्रबंधन पर फिर लगा प्रताड़ित करने का आरोप...IG से लगाई गुहार *
कोरबा। बालको प्रबंधन पर एक बार फिर प्रताड़ित करने का आरोप लगा है। पीड़ित ने बिलासपुर आईजी को शिकायत कर प्रबंधन के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है। उन्होंने शिकायत पत्र में कहा है कि अगर न्याय नहीं मिला तो सीएम दौरा के दिन पूरे परिवार के साथ आत्मदाह कर लूंगा।
बता दें कि बालको प्रबंधन के मनमानी के खिलाफ अब आवाज मुखर होने लगी है। एक एफआईआर के बाद अब प्रबंधन के उच्च अधिकारियों के खिलाफ प्रताड़ित कर नौकरी से निकालने का मामला प्रकाश में आया है।बालको के पूर्व अधिकारी विरेन्द्र कुमार तरुण ने बिलासपुर रेंज के आईजी रतन लाल डांगी से शिकायत कर कहा है कि बालको कंपनी में नौकरी के दौरान 26 जनवरी 2021 को बालको एचआर अधिकारी कपिल मल्होत्रा ने 3 बजे सिविल कार्य का हवाला देकर प्लांट के अंदर कम्परेटिव भवन बुलाया गया।शिकायत पत्र में कहा गया है कि वहां पहुंचने पर मुझे जातिगत गाली देकर मारा गया। जिस टीपी कक्ष में मुझे बुलाया गया वहां पहले से अवतार सिंह, अनुराग तिवारी, विद्यासागर मिश्रा सहित कई अधिकारी मौजूद थे, जो गाली गलौच करते हुए धमकाते रहे और कहा बड़ा असिस्टेंट मैनेजर बनेगा अब बताता हूं तुझे… कहते हुए बेज्जत किया गया।पीड़ित ने बताया कुछ दिन बाद मुझे नोटिस थमा दिया गया और फिर नौकरी से निकाल दिया गया। इस घटना की शिकायत उन्होंने पिछले एक साल ने पीएम सीएम सभी जगह की और न्याय की गुहार लगाई। आखिरकार थक हराकर उन्होंने बिलासपुर रेंज के संवेदनशील आईजी को अपना दुखड़ा सुनाया तो उन्होंने तुरंत मदद के लिए हाथ बढ़ाते हुए कोरबा एसपी को जांच कर कार्रवाई करने का निर्देश दिया है।


















No comments:
Post a Comment
Please do not enter any spam link in the comment box.