सेवा सहकारी समिति गैंजी में किसान चौपाल का हुआ आयोजन
सीएनआई न्यूज़ बालोद से उत्तम साहू की रिपोर्ट
बालोद।जिला सहकारी केंद्रीय बैंक दुर्ग की आदेशानुसार जिले के सहकारी समितियों में खरीफ वर्ष 2022 शिविर चौपाल का आयोजन 11 मई से 21 मई तक किया जा रहा है इसी तारतम्य में आदिम जाति सेवा सहकारी समिति गैंजी पंजीयन क्रमांक 1419 खरीफ वर्ष के तहत 18 मई 2022 बुधवार को कृषक शिविर चौपाल का कार्यक्रम समिति के प्रांगण मेंआयोजन किया गया। जिसके अंतर्गत खाद बीज किसानों को वितरण वर्मी कम्पोस्ट, केसीसी गौ पालन, मत्स्य पालन बैंक स्तर के विभिन्न प्रकार के ऋण धान के बदले अन्य प्रकार के फसलो के लिए किसानों को जानकारी उद्यानिकी विभाग के जानकारी उपस्थित किसानों को दिया गया । कार्यक्रम के मुख्य अतिथि डोमेंद भेड़िया पूर्व विधायक डौंडीलोहारा, भूपेंद्र चंद्राकर कृषि विकास अधिकारी डौंडीलोहारा, लखन जगनायक आदिम जाति सेवा सहकारी समिति अध्यक्ष गैंजी, राजाराम तारम उपाध्यक्ष,श्रीमती सावित्री जगनायक सरपंच ग्राम पंचायत गैंजी , रामदेव देशमुख शाखा प्रबंधक आदिम जाति सेवा सहकारी समिति गैंजी एवं समिति के सदस्य नंदकिशोर तिवारी, सोमनाथ कोसमा, टिकैत राम पिस्दा, मानसिंह भुआर्य, श्रीमती साधना पिस्दा, श्रीमती जानकीबाई चंद्राकर महिला उपाध्यक्ष, देवार सिंह धनकर, नंद कुमार यादव, संचालन मंडल के सदस्य और और समिति के अंतर्गत ग्राम किल्लेकोडा ,झरण टोला मरकाम टोला, पिगाल,गैंजी, सहगांव,जाटादाह , सिवनी, भालुकोन्हा, कामता, बटेरा के कृषक बड़ी संख्या में उपस्थित थे। कृषि विभाग के अधिकारी चंद्राकर ने बताया कि आज के परिवेश में फसल परिवर्तन बहुत जरूरी है एक ही फसल बार-बार लगाने से जमीन की पोषक तत्वों की कमी होती है चना गेहूं,मक्का, गन्ना लगाने की आवश्यकता है और उन्होंने जैविक खाद की उपयोगिता को भी बताएं और कृषि विभाग की योजनाओं को विस्तार से चर्चा किया। मुख्य अतिथि डोमेन्द भेड़िया ने भी सभा को संबोधित किया उन्होंने कहा छत्तीसगढ़ की सरकार मुख्यमंत्री भूपेश बघेल की अथक प्रयास किसानों की आय दोगुनी हुई है।किसान के बेटा भूपेश बघेलने किसानों के धान को स 2500 रु में खरीद रहे हैं इससे प्रदेश के किसानों में खुशी का माहौल है। इस कार्यक्रम के समापन आदिम जाति सेवा सहकारी समिति जैन जी की शाखा प्रबंधक रामदेव देशमुख ने आय व्यय की जानकारी देते हुए सभा के समापन की घोषणा की साथ ही अतिथियों ने उन्नत कृषक महेश कुमार तारम को दो बैग धान और एक बैग वर्मी कम्पोस्ट खाद का वितरण किया गया।


















No comments:
Post a Comment
Please do not enter any spam link in the comment box.