सेवा सहकारी समिति चंदन बिरही में किसान चौपाल का हुआ आयोजन
सीएनआई न्यूज़ बालोद से उत्तम साहू की रिपोर्ट
बालोद -जिला सहकारी केंद्रीय बैंक दुर्ग की आदेशानुसार जिले के सहकारी समितियों में खरीफ वर्ष 2022 शिविर चौपाल का आयोजन 11 मई से 21 मई तक किया जा रहा है इसी तारतम्य में बुधवार को अर्जुन्दा शाखा के सेवा सहकारी समिति चंदन बिरही पंजीयन क्रमांक 211 खरीफ वर्ष के तहत कृषक शिविर चौपाल का कार्यक्रम समिति के प्रांगण में आयोजन किया गया। जिसके अंतर्गत खाद बीज किसानों को वितरण वर्मी कम्पोस्ट, केसीसी गौ पालन, मत्स्य पालन,बकरी पालन व बैंक स्तर के विभिन्न प्रकार के ऋण औऱ धान के बदले अन्य प्रकार के फसलो के लिए किसानों को जानकारी दी गई। कार्यक्रम का शुभारंभ शाखा प्रबंधक श्रीमती किरण साहू द्वारा राज्य गीत अरपा पैरी के धार के साथ हुई।कार्यक्रम में शाखा प्रबंधक श्रीमती किरण साहू, रवि कुमार वर्मा ग्रामीण कृषि विस्तार अधिकारी, श्रीमती पार्वती देवांगन सरपंच, नेतराम साहू पूर्व सरपंच, तिलोचन साहू इफको, समिति प्रबंधक गजेंद्र कुमार देशमुख सहित समिति के अंतर्गत आने वाले किसान उपस्थित रहे।
कृषि विभाग के अधिकारियों के द्वारा बताया गया कि आज के परिवेश में फसल परिवर्तन बहुत जरूरी है एक ही फसल बार-बार लगाने से जमीन की पोषक तत्वों की कमी होती है चना गेहूं,मक्का, गन्ना लगाने की आवश्यकता है और उन्होंने जैविक खाद की उपयोगिता को भी बताएं और कृषि विभाग की योजनाओं को विस्तार से चर्चा किया और किसानों को शासन की योजनाओ का लाभ उठाने की बात कही गई और वर्मी खाद का उपयोग कर मिट्टी को बचाने की बात बताई गई।


















No comments:
Post a Comment
Please do not enter any spam link in the comment box.