CNI NEWS जीपीएम/ नामांतरण का नही शालांतरण का विरोध
मरवाही-भाजपा महामंत्री एवम जनपद सदस्य आयुशकुमार मिश्रा ने घोर निन्दा व्यक्त करते हुए कहा की कांग्रेस शासन में मरवाही ब्लॉक के सबसे पुराने स्कूल बॉयज हायर सेकंडरी स्कूल को बंद करके शिक्षको को दूसरे स्कूलों में तबादला किया जाना एवम स्कूल को स्वामी आत्मानंद विद्यालय में समायोजित करना दुर्भाग्यजनक है। हिंदी माध्यम से वर्षो से संचालित नगर के प्रतिष्ठित और सबसे पुराने विद्यालय को बन्द कर उसकी जगह शासन द्वारा स्वामी आत्मानंद विद्यालय खोला जा रहा है। जिसका विरोध है।
नामांतरण का विरोध नही शालानंतरण का विरोध है।
विरोध आत्मानंद स्कूल को लेकर नहीं है, बल्कि स्कूल के चयन को लेकर है। जहां सबकुछ बेहतर है वहां सिर्फ नाम बदलकर सरकार वाहवाही लूटना चाहती है। यदि काम करना ही है तो अन्य स्कूल का चयन करें जहां बुनियादी सुविधा तक नहीं है।छग सरकार स्वामी आत्मानंद स्कूल प्रोजेक्ट चला रही है, जिसके चलते हायर सेकेंडरी स्कूल को हटाकर उसके स्थान पर स्वामी आत्मानंद अंग्रेजी माध्यम स्कूल बना दिया। नया सेटअप न करके पुराने स्कूल को ही शासन की योजना का अमलीजामा पहनाया जा रहा है।यह अन्याय है जिसका कड़ा विरोध है हमारे क्षेत्र के हिंदी माध्यम के बच्चे अपनी शिक्षा कहां कैसे पूर्ण करेंगे इस विद्यालय के बंद होने के बाद कई ग्रामो से हायर सेकेण्डरी स्कूल 5किमी से ज्यादा दूरी में है जो शिक्षा के अधिकार अधिनियम का हनन है शासन प्रशासन को पुनः विचार करना चाहिए।
सूरज यादव
CENTRAL NEWS INDIA CHANNEL
ब्यूरो/संवाददाता
जिला गौरेला पेंड्रा मरवाही छ.ग.
No comments:
Post a Comment
Please do not enter any spam link in the comment box.