सीएन आई न्यूज सिवनी म.प्र.से छब्बी लाल कमलेशिया की रिपोर्ट
क्या घंसौर जनपद पंचायत सीईओ मनीष बागरी की भूमिका में हुये भ्रष्टाचार में जिला पंचायत भी बनेगी हिस्सेदार ?
जिला पंचायत बडेÞ पैमाने पर नियम विरूद्ध राशि आहरित करने के मामले में कार्यवाही के लिये भेजेगी प्रस्ताव या करेगी बचाव
कांग्रेस भ्रष्टाचार के विरोध में जनपद सीईओ हटाओं को लेकर सौंपेगी ज्ञापन
भाजपा क्या सीईओ साथ देगी या शिवराज सरकार की साख बचाने कार्यवाही के लिये आयेगी सामने चल रही जनचर्चा
सिवनी/घंसौर।
आदिवासी मध्यप्रदेश में आदिवासी जिला सिवनी के अनुसूचित क्षेत्र घँसौर में जनपद पंचायत घंसौर के अंतर्गत 2 करोड़ 19 लाख 86 हजार 823 रूपये ग्राम पंचायतों द्वारा नियम विरूद्ध तरीके से आहरित करने के बाद जिला पंचायत सीईओ सिवनी के द्वारा संज्ञान लेकर जांच करवाकर कारण बताओं सूचना पत्र जनपद पंचायत सीईओ मनीष बागरी सहित अन्य जिम्मेदारों को लिखा गया है, उसके बाद जनपद पंचायत घंसौर में हड़कंप मचा हुआ है।
वहीं इसके बाद जनपद पंचायत घँसौर के सीईओ और अन्य जिम्मेदार बेखौफ होकर यह कहते हुये चर्चा कर रहे है कि कुछ नहीं होगा ऐसा तो चलते रहता है ऐसे कई कारण बताओं सूचना पत्र आते-जाते रहते है और इनके जवाब देते रहते है। मध्यप्रदेश सरकार के मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान के द्वारा मीटिंगों, काफ्रेंस, मंचों से भाषण में जो कुछ कहा जाता है उसके विपरीत सिवनी जिले के आदिवासी विकासखंड घंसौर में खुल्लम खुला भ्रष्टाचार को अंजाम दिया जा रहा है।
मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान ने साफ कहा था कि सरकार की धनराशि में आर्थिक अनियमितता या गड़बड़ी करने वाले भी माफिया की ही तरह है लेकिन घँसौर जनपद पंचायत सीईओ मनीष बागरी की भूमिका के चलते ग्राम पंचायतों नियम विरूद्ध कार्य भी करवा लिया और राशि का आहरण भी कर लिया है। घँसौर जनपद पंचायत मनीष बागरी को जिस तरह से जिला पंचायत सीईओ द्वारा कारण बताओं सूचना पत्र में स्पष्ट लिखा गया है कि जनपद पंचायत सीईओ की बिना भूमिका की इतनी बड़ी राशि का आहरण किया जाना संभव नहीं है जो यह स्पष्ट करता है कि जनपद पंचायत घंसौर के सीईओ मनीष बागरी माफिया से कम नहीं है।
No comments:
Post a Comment
Please do not enter any spam link in the comment box.