कलेक्टर ने बोरे बासी खाकर मजदूरों के प्रति व्यक्त किया सम्मान, सीएम भूपेश बघेल ने की थी अपील -
कोरबा: मुख्यमंत्री भूपेश बघेल की अपील पर जनप्रतिनिधि समेत अधिकारियों और आम लोगों ने बोरे बासी का आनंद लिया। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने विश्व श्रमिक दिवस के अवसर पर बोरे बासी खाकर मजदूरों के प्रति सम्मान जाहिर करने की अपील की। इसी तारतम्य में कलेक्टर रानू साहू ने विश्व श्रमिक दिवस (world labour day 2022) के अवसर पर अपने बेटे और कलेक्टर निवास में कार्यरत मजदूरों के साथ बोरे बासी खाकर मजदूरों के प्रति सम्मान जताया।
सीएम ने की थी बोरे बासी खाने की अपील
कलेक्टर साहू ने मजदूरों साथ बोरे बासी खाकर छत्तीसगढ़ की परंपरागत आहार के प्रति गर्व महसूस किया। छत्तीसगढ़ की समृद्ध परंपरा तथा विरासत का लगातार प्रसार तथा इसे जन जन तक पहुंचाने के लिए छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने 1 मई मजदूर दिवस के अवसर पर महनतकश कर्मठ मजदूरों के सम्मान दिवस पर बोरे बासी खाने का अपील किया है। जिसका असर देखने को मिला है। कोरबा जिले के जनप्रतिनिधियों, अधिकारियों और मजदूर साथियों और आम लोगों ने बोरे बासी का सेवन किया।
No comments:
Post a Comment
Please do not enter any spam link in the comment box.