परसवाड़ा आगमन पर राज्यपाल मंगू भाई पटेल हुआ जोरदार स्वागत
(शिवशंकर पाण्डेय जिला ब्यूरो)
बालाघाट। मध्य प्रदेश के राज्यपाल मंगु भाई पटेल का 08 मई को करीब 11 बजे परसवाड़ा आगमन हुआ। जहां महामहिम राज्यपाल मंगू भाई पटेल का भव्य स्वागत किया गया।महामहिम को सलामी देने के बाद आपने आयुष मेला में लगे स्टालों का बारीकी से अवलोकन किया। परसवाड़ा महाविद्यालय में रानी दुर्गावती की प्रतिमा का अनावरण किया। प्रतिमा अनावरण के बाद राज्यपाल मंच पर पहुंचे। जहां पर राष्ट्रगान कर कार्यक्रम की शुरुआत की गई। राज्यपाल मंगु भाई पटेल लोगों से सिकल सेल एनीमिया के संबंध में संवाद किया,तत्पश्चात जनसभा को संबोधित करतेे हुए आदिवासियों के लिए मोदी सरकार द्वारा चलाई जा रही योजनाओं के बारे में बताया कि केंद्र सरकार बहुत सारी योजनाएं चला रही हैं, जिससे आदिवासियों का दिशा एवं दशा बदल रही है।जिसमे घर पहुँच राशन योजना,मुफ्त शिक्षा,पीएम आवास व इलाज आदि प्रमुख है।डोंगरिया में आदिवासियों के लिए बने पीएम आवास का गृह प्रवेश राज्यपाल ने कराया। उसके बाद बिरवा हवाई पट्टी से से दोपहर 2.35 बजे हेलीप्काटर से जबलपुर के लिए रवाना हुए।
सिकल सेल एनीमिया के संबंध में ग्राम चंदना के पराग सागर ने एक किताब लिखा, जिसकी राज्यपाल द्वारा सराहना करते हुए सिकल सेल देश से कैसे खत्म किए जाएं, जिस पर संवाद किया। साथ ही कहा कि शादी के पूर्व सिकल सेल एनीमिया की जांच करा कर शादी करना चाहिए। जिससे हम सिकल सेल के बीमारी से अपने परिवार को दूर रख सकते हैं। ऐसा नहीं करने पर हमारे होने वाले संतान भी सिकल सेल के गिरफ्त में आ जाते हैं, इसलिए जितनी भी सुंदर लड़की हो या कितने भी पैसे वाले हो ऐसी स्थिति में शादी नहीं करनी चाहिए हमारे देश के प्रधानमंत्री हम सबके लिए सोचते हैं आयुष आयुर्वेद के माध्यम से सिकल सेल मुक्त भारत बनाने का प्रयास कर रहे हैं। जिसमें हम सबका भी सहयोग होना चाहिए। वहीं पराग सागर ने ट्विटर के माध्यम से उपस्थित जन समुदाय को सिकल सेल अनीमिया के बारे में जानकारी दी।राज्यपाल मंगू भाई पटेल ने लोगो से शासन के द्वारा मिल रही योजनाओं का ज्यादा से ज्यादा लाभ लेने की भी अपील किया।
स्वास्थ्य मेले में लगी प्रदर्शनी का अवलोकन
मध्य प्रदेश के राज्यपाल मंगुभाई पटेल का रविवार को बालाघाट में आयुष स्वास्थ्य मेले में लगी प्रदर्शनी का अवलोकन किया। साथ ही उन्होंने यहां पर चिकित्सा पद्धित भी देखी। परसवाड़ा में आयोजित आयुष स्वास्थ्य मेला में कृषि विभाग की फसलों की प्रदर्शनी देख राज्यपाल मंगु भाई पटेल ने की तारीफ चिनौर की खूबियों को जाना।
No comments:
Post a Comment
Please do not enter any spam link in the comment box.