
छत्तीसगढ़ में मेनुवल हिंदी/अंग्रेजी मुद्रलेखन परीक्षा आयोजित कराने मुख्यमंत्री व मुख्य सचिव के नाम कलेक्टर को सौपा ज्ञापन
महेंद्र शर्मा बंटी छ्त्तीसगढ़ रिपोटर-राजनांदगांव जनता कांग्रेस छत्तीसगढ(जे)के प्रदेश महासचिव व कोर कमेटी के सदस्य नवीन अग्रवाल के नैतृत्व में शहर ज़िलाध्यक्ष शमशूल आलम युवा शहर ज़िलाध्यक्ष बिलाल सोलीन खान लोकेश मालेकर अरशान आलम जिला कार्यालय पहुँच कर हिंदी/अंग्रेजी मुद्रलेखन परीक्षा कराए जाने की मांग को लेकर मुख्यमंत्री व मुख्य सचिव छत्तीसगढ़ शासन के नाम कलेक्टर को ज्ञापन सौपा मीडिया को जानकारी देते हुए जोगी कांग्रेस के नेता नवीन अग्रवाल ने बताया कि छत्तीसगढ़ के सरकार के द्वारा निरन्तर बेरोजगारो के भविष्य के साथ खिलवाड़ कर रही है हिंदी व अंग्रेजी मुद्रलेखन परीक्षा 2020 के बाद से छत्तीसगढ़ में आयोजित नही किया जा रहा है वही दूसरी ओर छत्तीसगढ़ सरकार वेकेंसी निकलती है तो हिंदी-अंग्रेजी मुद्रलेखन परीक्षा उत्तरीन कि मांग की जाती है सरकार के दोहरा चरित्र से परेशान छात्र छात्राओं को हो रही है
श्री अग्रवाल ने आगे जानकारी देते हुए बताया कि छत्तीसगढ़ के लोक शिक्षण संचालनालय इंद्रवती भवन नवा रायपुर अटल नगर के द्वारा दिनांक 13-12/2020 के बाद से आज पर्यन्त तक हिंदी व अंग्रेजी मुद्रलेखन परीक्षा आयोजित नही की जा रही है, जिससे छत्तीसगढ़ के बेरोजगार भाईं व बहनों जो टाइपिंग प्रशिक्षण प्राप्त अभ्यर्थियों के भविष्य अंधकारमय हो रही है ।एक ओर शासन के द्वारा एवं सत्र न्यायालय के द्वारा डाटा एंट्री आपरेटर (सहायक ग्रेड तीन) के पद के लिए स्पष्ट हिंदी मुद्रलेखन परीक्षा उत्तीर्ण मांग जा रही है। एवं सत्र न्यायालय के आदेश में लिखा है कि जो अभ्यर्थी हिंदी मुद्रलेखन (टाइपिंग) उत्तीर्ण नही है वह अभ्यर्थी भर्ती प्रकिया में नही हो सकता और एक ओर छत्तीसगढ़ शासन के द्वारा यह कह कर आज पर्यन्त तक टाइपिंग परीक्षा आयोजित नही की है कि अब कम्प्यूटर से टायपिंग की परीक्षा आयोजित की जाएगी जो गलत है बता दे शासन द्वारा ना ही मेनुवल टाइपिंग से और ना ही कम्प्यूटर टाइपिंग से परीक्षा आयोजित की है जिसके कारण छत्तीसगढ़ के बेरोजगार अभ्यर्थियों एवं प्रशिक्षणथी के भविष्य के साथ खिलवाड़ कर रही है जो ठीक नही है
No comments:
Post a Comment
Please do not enter any spam link in the comment box.