धोखाधड़ी करने वाले कोटवार के रतनपुर पुलिस ने की किया गिरफ्तार ....भैंसाझार सरपंच पति ने रतनपुर थाने में की शिकायत
रतनपुर से ताहिर अली की रिपोट
रतनपुर...थाना क्षेत्र के भैंसाझार सरपंच के पति ने कोटवार पर धोखाधड़ी का आरोप लगाया है दिनांक 12.05.2022 को प्राथी सहदेव कुमार राज पिता हारीलाल राज उम्र 31 साल निवासी ग्राम बछालीखुर्द थाना रतनपुर का लिखित आवेदन पत्र पेश कर रिपोर्ट दर्ज कराया कि ग्राम बघाली खुर्द का कोटवार राजेश कुमार गंधर्व पिता अमृतलाल गंधर्व निवासी ग्राम बछमलीखुर्द थाना रतनपुर का ग्राम बघालीखुर्द के किसानों से पर्ची बनवाने फौती उठवाने जमीन नामांतरण करवाने के नाम पर गाँव के रामप्रसाद विश्वकर्मा, भरत विश्वकर्मा, प्रीति बाई विश्वकर्मा से 24000 रूपये जगमोहन विश्वकर्मा से 9500 रूपये, अमरूत यादव से 4000 रूपये कार्तिक जायसवाल से 8000 रूपये, गणेशराम गोड़ से 8000 रूपये लक्ष्मण जगत से 10000 रूपये, दिलीप केवट से 10000 रूपये, उमेश्वर तिवारी से 3000 रूपये, रमाशंकर यादव से 11000 रूपये रूपकुवर गोड से 2000 रूपये, रामधुन पोर्ते से 18000 रूपये तथा हीरा सिंह गोंड़ से 15000 रूपय जुमला रकम 122500 रूपये ले लिया है जो रकम लेकर काम नहीं कर रहा है। तथा रकम वापस नहीं कर रहा है। इस प्रकार राजेश कुमार गंधर्व कोटवार के द्वारा अपने पद का दुरुपयोग कर पैसो की लेनदेन कर धोखाधड़ी किया है कि प्रार्थी के रिपोर्ट पर अपराध कायम कर विवेचना में लिया आरोपी राजेश कुमार गंधर्व कोटवार को थाना प्रभारी के निर्देशन पर तत्काल मौके पर आरोपी राजेश कुमार गंधर्व कोटवार के घर में घेराबंदी कर दबिश दिया गया आरोपी को गिरफतार किया गया। आज माननीय न्यायालय कोटा बिलासपुर में पेश किया गया है।


















No comments:
Post a Comment
Please do not enter any spam link in the comment box.