खैरागढ़. शहर के सड़कों से मवेशियों को हटानें नगर पालिका अब ऐसे मवेशियों की व्यवस्था निर्माणाधीन गौठान में बनाएगी
। खैरागढ़ जिले के ओएसडी डॉ. जगदीश सोनकर ने इसके लिए नपा सीएमओ सूरज सिदार के साथ बैठक कर इसकी व्यवस्था जल्द करने के निर्देश दिए हैं।
शहर की सड़कों पर मवेशियों के बैठने इधर-ऊधर घूमने से आवागमन बाधित होता है। तो दूसरी ओर दुर्घटनाओं का डर भी बना रहता है। गर्मी के बाद बारिश के दौरान मवेशियों के सड़को पर बैठने घुमने की शिकायते सबसे ज्यादा सामने आती है। ऐसे में मवेशियों को सुरक्षित और संरक्षित रखने ओएसडी डॉ. सोनकर ने शहर की सड़काें को मवेशी मुक्त करने इनकी व्यवस्था निर्माणाधीन गौठान में करने के निर्देश दिए है। नगर पालिका द्वारा शहर के सोनेसरार वार्ड में सर्वसुविधायुक्त गौठान का निर्माण कराया जा रहा है। जहां शहरभर के मवेशियों के लिए पर्याप्त व्यवस्था बनाई जाएगी।
सुधरेगी सड़कों में व्यवस्था: मुख्य मार्ग में मटेरियल सहित अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई के बाद अब मवेशियों को भी हटाकर उन्हे गौठान तक पहुंचाने पालिका अभियान चलाएगी। सड़कों पर बैठने वाले मवेशियों के कारण पिछले कुछ वर्षों में कई दुर्घटनाएं सामने आई है। इसमें वाहन चालकों सहित मवेशियों को भी गंभीर चोटें आई है। शहर भ्रमण पर निकले ओएसडी डॉ. जगदीश सोनकर ने मवेशियों के सड़कों पर घूमने पर इसके लिए व्यवस्था बनाने पालिका को निर्देश दिए है। ताकि शहर की सड़को पर मवेशियों को सुरक्षित तरीके से हटाया जा सके।
ओएसडी डॉ. सोनकर ने नगर पालिका अधिकारी को सड़कों पर बैठने वाले मवेशियों को सुरक्षित तरीके से गौठान में लेजाकर वहां उनके चारा पानी और छांव की व्यवस्था करनें के निर्देश दिए। डॉ. सोनकर ने कहा कि शहर की सड़को पर मवेशियों से दुर्घटनाओं का डर बना रहता है। तो दूसरी ओर यातायात व्यवस्था भी बाधित होती है। ऐसे में बारिश के दौरान समस्या और बढ़ जाती है। सोनेसरार में बन रहे गौठान में मवेशियों के लिए पर्याप्त जगह और व्यवस्था के साथ सारी सुविधाएँ उपलब्ध कराई जा रही है। ऐसे में पालिका सड़को से मवेशियों को सीधे तौर पर गौठान में शिफ्ट करेंगी
सीएनआई न्यूज़ खैरागढ़ से सोमेश कुमार की रिपोर्ट
No comments:
Post a Comment
Please do not enter any spam link in the comment box.