खैरागढ़-ख्शी और वेसलियन स्कूल के परिणाम रहे उत्कृष्ट
गजानंद यादव और समीर ने मारी बाजी
वेसलियन स्कूल में दिवेश वर्मा रहे प्रथम
18/05/2022
शहर के वेसलियन इंग्लिश मीडियम हायर सेकेण्डरी स्कूल अमलीपारा में हाई स्कूल एवं हायर सेकेंडरी के परीक्षा परिणाम शत प्रतिशत रहा। कक्षा दसवी में कुल छात्र 53 परीक्षा में शामिल हुए। जिसमें प्रथम श्रेणी 44 तथा द्वितीय श्रेणी 9 उत्तीर्ण हुए दसवीं में स्कूल के छात्र दिवेश वर्मा ने 94% अंक प्राप्त कर पुरे खैरागढ़ में प्रथम स्थान प्राप्त किया। द्वितीय स्थान पर अंशय द्विवेदी ने 93.83% एवं तृतीय स्थान पलक देवांगन 93.16% रहीं। कक्षा बारहवी का परीक्षा परिणाम भी शत प्रतिशत रहा गणित संकाय में मोनिका यादव ने 89% प्राप्त कर शाला में प्रथम स्थान पर रहीं। द्वितीय स्थान पर हर्ष कुमार 71% प्राप्त किया, विज्ञान संकाय से प्रथम अदिति पांडे प्रथम, द्वितीय वैदिका वर्मा एवं तनुजा सिन्हा तृतीय स्थान पर रही। कॉमर्स संकाय से प्रथम स्थान पर वेदिका यादव 70 प्रतिशत अंक प्राप्त कर प्रथम स्थान पर रही।
खैरागढ़. छग माध्यमिक परीक्षा में शहर के बख्शी स्कूल के परीक्षा परिणाम बेहतर रहा। बख्शी स्कूल में कक्षा बारहवी बोर्ड की परीक्षा में कुल 294 छात्र-छात्राओं ने परीक्षा में हिस्सा लिया। शाला का परीक्षाफल 89.41 प्रतिशत रहा। जिसमें 149 विद्यार्थियों ने प्रथम स्थान, 110 ने दूसरा एवं तीन ने तीसरा स्थान प्राप्त किया है। 17 छात्रों को पूरक मिला एवं 14 अनुर्तीण हुए।
शाला के कला संकाय का परीक्षाफल 83.15%, विज्ञान संकाय का 95.09%, वाणिज्य संकाय का 90%, कृषि संकाय का 89.47% रहा। शाला में कृषि संकाय के छात्र गजानंद यादव ने 84.6% अंक अर्जित कर प्रथम स्थान प्राप्त किया। दूसरा स्थान विज्ञान संकाय की छात्रा पूनम 84.4 ने, माया साहू 84% अंक अर्जित कर तीसरा स्थान प्राप्त किया।
इसी तरह कक्षा दसवीं मे 105 विद्यार्थियों ने परीक्षा में हिस्सा लिया। जिसमें 36 विद्यार्थियों को प्रथम एवं 53 ने दूसरा स्थान प्राप्त किया। हाईस्कूल परीक्षा में 5 छात्रो को पूरक पात्रता और 11 छात्र अनुर्त्तीण हुए। शाला के छात्र समीर प्रजापति ने 91.5% अंक पाकर प्रथम स्थान प्राप्त किया।
वही होमित वर्मा द्वितीय 90.83% और देवेंद्र देवांगन 90.5% अंक अर्जित कर तीसरे स्थान में रहे। शाला में कक्षा दसवी का परीक्षाफल 84.76% रहा। शाला परिवार सहित शिक्षक शिक्षिकाओं सभी छात्र-छात्राओं को बधाई देते उनके उज्जवल भविष्य की कामना की है।
*सीएनआई न्यूज़ खैरागढ़ से सोमेश कुमार की रिपोर्ट*
No comments:
Post a Comment
Please do not enter any spam link in the comment box.