साजा... साजा विधानसभा के अंतर्गत ग्रामीण क्षेत्र में अवैध रूप से दारू का बिक्री
हो रहा है, लेकिन समझ में नहीं आ रहा है, की किस नेताओं के दुवरा संरक्षण है इस तरह से ग्रामीण क्षेत्र में दारू बिकना एक चिंता का विषय है, एक तरफ लोग सरकार के उपलब्धि का तारीफ कर रही जनता तो दूसरी तरफ गावों में अवैध रूप से शराब महंगे दाम मे देशी शराब 130 रू.पाव तो वही गोवा 180रू.पाव मे बिक रहा है, क्षेत्र के जनता के दावरा मिली जानकारी के अनुसार क्षेत्र के विधायक तथा (छ.ग.)शासन कृषि मंत्री रविंद्र चौबे जी को इस तरह से उनके क्षेत्र में अवैध रूप से कोचिया के दावरा शराब बिक्री का शिकायत करने वाले हैं, इसी तरह शराब दुकान के पास चखना सेंटर कि दुकान में शराबियों के दावरा दादागिरी तथा गाली गलौच कर मनमानी रूप से पानी पाऊच डिस्पोजल की वसूली किया जाता है, तथा भोले भाले गांव के लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है,क्षेत्र के लोगों का कहना है की अवैध रूप से कोचिया के दावरा शराब बिक्री हो रहा है, उसमें रोक लगाई जाये, अनयथा आनें वाले समय में इसके विपरीत दुष परिणाम क्षेत्र के नेताओं को भुगतान पडेगा।
No comments:
Post a Comment
Please do not enter any spam link in the comment box.