शराब पीकर स्कूल आने वाले शिक्षक को डीईओ ने किया निलंबित
इमरान खान
बिलासपुर (कंचनपुर )-----शराब पीकर स्कूल आने वाले सहायक शिक्षक को डीईओ ने निलंबित कर दिया गया है साथ ही शिक्षक बिना सूचना दिए लगातार अनुपस्थित रहता था.जन समस्या निवारण शिविर में पालकों ने उसके खिलाफ शिकायत की थी. इस पर जांच कराई गई. शिकायत सही पाए जाने पर डीईओ ने सहायक शिक्षक को निलंबित कर दिया. कोटा ब्लॉक के शासकीय प्राथमिक शाला लमरीडबरी के सहायक शिक्षक विरेन्द्र करवार के खिलाफ ग्रामीण और पालकों ने जन समस्या निवारण शिविर में शिकायत की थी. शिकायत में बताया गया था कि शिक्षक आए दिन बिना सूचना स्कूल से गैर हाजिर रहता है. वह कभी-कभार स्कूल आता भी है, तो शराब के नशे में रहता है. इस मामले को गंभीरता से लेते हुए डीईओ डी. के. कौशिक ने जांच के निर्देश दिए. बीईओ कोटा ने इस पर जांच की और सहायक शिक्षक के विरूद्ध निलंबन की कार्रवाई के लिए अनुशंसा सहित डीईओ को प्रतिवेदन भेजा. डीईओ डी. के. कौशिक ने सहायक शिक्षक विरेन्द्र करवार को 26 अप्रैल को कारण बताओ नोटिस जारी कर उससे लिखित में जवाब मांगा गया. लेकिन शिक्षक विरेन्द्र करवार अपना जवाब प्रस्तुत नहीं किया. डीईओ ने सहायक शिक्षक विरेन्द्र करवार के कृत्य को शिक्षकीय गरिमा के विपरीत,स्वेच्छाचारिता,अनुशासनहीनता मानते हुए उसे छत्तीसगढ़ सिविल सेवा आचरण नियम के तहत तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया. निलंबन अवधि में शिक्षक का मुख्यालय बीईओ कोटा कार्यालय होगा l
No comments:
Post a Comment
Please do not enter any spam link in the comment box.