खैरागढ़-रुख्खड़ बाबा जी दर्शन कर राजपरिवार के सदस्यों का जताया आभार
खैरागढ़ विधायक श्रीमती यशोदा नीलांबर वर्मा ने मंगलवार शाम को रुख्खड़ स्वामी के दर्शन पूजन कर क्षेत्र विकास के लिए आशीर्वाद प्राप्त की । रुख्खड़ स्वामी मन्दिर समिति व राजपरिवार राजपूत क्षत्रिय समाज के सदस्यों आभार प्रकट कार्यक्रम का आयोजन किया। जिसमें राजपरिवार के सभी सदस्यों का आभार जताया।
मंगलवार को आयोजित कार्यक्रम में विधायक श्रीमती यशोदा नीलांबर वर्मा ने कहा कि जीत का आभार व्यक्त करते हुए क्षेत्र की जनभावनाओं के अनुरूप विकास कराया जाएगा। क्षेत्र की जनता ने उन्हें जिम्मेदारी सौंपी है। उनका अच्छे से निर्वहन करेंगी। कहा कि जो विकास कार्य बचे हैं। उनको प्राथमिकता से पूरा कराया जाएगा। विधायक महोदया ने रुख्खड़ बाबा मंदिर में कक्ष निर्माण (हाल) व राजपरिवार क्षत्रिय भवन की आहता निर्माण की घोषणा की।वरिष्ठ सदस्यो के द्वारा श्रीफल भेटकर विधायक महोदया का स्वागत व अभिनंदन किया गया। विधायक महोदया ने उपस्थित वरिष्ठ सदस्यों का पैर झुकर प्रणाम कर आशीर्वाद प्राप्त किया गया। कार्यक्रम का संचालन लाल चिंताहरण सिंह अध्यक्ष राजपरिवार राजपूत क्षत्रिय समाजखैरागढ़ व आभार मन्दिर समिति अध्यक्ष रामकुमार सिंह ने किया। खैरागढ़ में राजा देवव्रत सिंह जी आदमकद मूर्ति स्थापना के लिए स्थान के चर्चा किया गया।इस अवसर कर्मजीत सिंह ,कमल सिंह ,आकाशदीप सिंह ,अशोक सिंह ,दिनेश्वर सिंह, सुरेंद्र सिंह ,निरेश्वर सिंह, ओमन सिंह ,विभाष सिंह,आजाद सिंह नरहरदेव सिंह चंद्रेश सिंह ,शिवानी परिहार, हेमंत सिंह ,के के सिंह राजेश्वर सिंह गुड्डा सिंह प्रदीप सिंह आशीष सिंह ,शौर्यदित्य सिंह,अभिषेक सत्यभामा सिंह राज फेमली वार्ड वासी उपस्थित थे।
*सीएनआई न्यूज़ खैरागढ़ से सोमेश कुमार की रिपोर्ट*
No comments:
Post a Comment
Please do not enter any spam link in the comment box.