ब्लॉक कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष ने विभिन्न मांग को लेकर अनुविभागीय दंडाधिकारी मनोज कुमार मरकाम को ज्ञापन पत्र सौंपा।
दल्लीराजहरा - ब्लॉक कांग्रेस कमेटी दल्ली राजहरा के अध्यक्ष अशोक बाम्बेश्वर ने अनुविभागीय दंडाधिकारी मनोज कुमार मरकाम जी को ज्ञापन पत्र सौंपा और नगर पालिका अध्यक्ष शीबू नायर जी, सहित मुख्य नगर पालिका अधिकारी ,एवं थाना प्रभारी राजहरा को प्रतिलिपि पत्र प्रेषित करते हुए विभिन्न मांग की।
जिसमें मुख्य रूप से दल्ली राजहरा नगर के मुख्य मार्गो में आए दिन दुर्घटनाएं हो रही है जिसका मुख्य कारण भारी वाहनों का तेज रफ्तार से चलना एवं वाहनों को मुख्य मार्ग में ही खड़ी करके रखना है। इस प्रकार की दुर्घटनाएं बढ़ने से नागरिकों में भय व्याप्त है। जिसके रोकथाम के लिए निम्नलिखित मांग की गई है।
मुख्य मार्ग से आयरन ओर परिवहन करने वाली भारी ट्रक व अन्य भारी वाहनों की रफ्तार को कम कराया जाए एवं नो एंट्री के समय का कड़ाई से पालन किया जाए और नो एंट्री का समय रात्रि 9 बजे तक किया जाये।
भारी वाहनों को मुख्य मार्ग के किनारे खड़े कर दिया जाता है जिससे लोगों को और अन्य वाहनों को आने जाने में काफी दिक्कत का सामना करना पड़ता है इस प्रकार खड़ी की गई वाहनों पर प्रतिबंध लगाया जाए
टाउनशिप की सड़कों के दोनों ओर किनारे खासकर जैन भवन चौक से गुप्ता चौक तक और जैन भवन चौक से हाइस्कूल नम्बर 2 के सामने फेरी लगाकर जे डी ऑफिस चौक के आसपास सब्जी व फल विक्रेताओं द्वारा दुकान लगाने से वाहनों के आने-जाने में काफी दिक्कत होती है तथा भीड़ भाड़ होने से दुर्घटना की संभावना बनी रहती है इसलिए इन सब्जी,फल विक्रेताओं व फेरी लगा कर दुकान लगाने वाले को बाजार के अंदर दुकान लगाने की हिदायत दी जाए।
वर्तमान में थोक सब्जी विक्रेताओं द्वारा बीएसपी स्कूल नंबर 2 के मैदान में सब्जी मंडी लगाई जा रही है उसे तत्काल अन्य जगह स्थाई रूप से स्थानांतरित कराया जाए।
टाउनशिप के भीतर भारी वाहनों के प्रवेश व वहां खड़ी करने पर प्रतिबंध लगाया जाए। ज्यादा भीड़ भाड़ वाले सड़कों व चौक चौराहों के किनारे लगे दुकानों को व्यवस्थित किया जाए ।उपरोक्त मांगों को गंभीरता से लेते हुए अविलंब कार्यवाही करने की आग्रह की गई है ।
इस अवसर पर ब्लॉक कांग्रेस के प्रभारी महामंत्री विवेक मसीह,एल्डरमेन द्वय प्रमोद तिवारी व जगदीश श्रीवास, युवा नेता पप्पू पंजवानी उपस्थित रहे।
CNI news दल्ली राजहरा से प्रदीप सहारे



















No comments:
Post a Comment
Please do not enter any spam link in the comment box.