यादव ठेठवार महासभा राजिम मुख्यालय वार्षिक महाधिवेशन के सफल कार्यक्रम में पधारे समस्त अतिथियों का गुलेंन्द्र यादव प्रांताध्यक्ष ने आभार व्यक्त किया ।
सी एन आई न्यूज साल्हेवारा छत्तीसगढ़ से चन्द्रभूषण यदु की रिपोर्ट ।
साल्हेवारा /राजिम - विगत 16 मई यादव ठेठवार समाज का महासभा राजिम मुख्यालय में वार्षिक महाधिवेशन का आयोजन किया गया था ।जिसमें मुख्य अतिथि माननीय अमितेश शुक्ल प्रथम पंचायत मंत्री एवं विधायक राजिम अध्यक्षता द्वारिकधीश यादव विधायक खल्लारी सभापति गुलेंन्द्र यादव प्रांताध्यक्ष रहे ।
अति विशिष्ट अतिथि पुर्व सांसद धनेन्द्र साहु पुर्व मंत्री एवं विधायक अभनपुर विशेष अतिथि सालिनी यादव जिला पंचायत अध्यक्ष दुर्ग महिला प्रकोष्ठ ललीता यादव प्रांताध्यक्ष नगर निगम सभा पति राजेश यादव दुर्ग महासचिव समलिया यादव कोषाध्यक्ष दाऊराम यादव युवा प्रकोष्ठ परमानंद यादव प्रांताध्यक्ष युवा प्रकोष्ठ महासचिव नरोत्तम यदु कोषाध्यक्ष गजानंद यादव पुर्व प्रांताध्यक्ष राजु यादव पुर्व प्रांताध्यक्ष कोमल यदु पुर्व उपाध्यक्ष प्रहलाद यदु पुर्व महासचिव जोहत यादव सहित छत्तीसगढ़ प्रदेश के 42 राज /पार से पहुंचे अध्यक्ष सचिव को गुलेंद्र यादव प्रांताध्यक्ष ने सभी का आभार व्यक्त करते हुये कहा यह हमारे कार्यकाल का प्रथम सत्र है हमसे जाने अनजाने में बहुत प्रकार से त्रूटी गलती हुई होगी जिससे मैं मंच के माध्यम से क्षमा याचना करते हुये अनूरोध करता हूँ ।आप सभी जनप्रतिनिधि , सम्मानिय स्वजातिय बंधु आपने अपने अमुल्य समय निकाल कर बड़ी दूर दूर से आकर हमें सहयोग एवं संबल प्रदान किये है हम आपका ऋण नहीं चुका पाये अगर हमसे कुछ गलती हो तो मार्गदर्शन करेंगे भविष्य में भी इस प्रकार कार्यक्रम आयोजित की जायेगी जिसमें प्रत्यक्ष एवं अप्रत्यक्ष रुप से सहयोग की आशा है समाजहित में कई महत्वपूर्ण जिम्मेदारीयों में सभी का आभार व्यक्त करता हूँ ।


















No comments:
Post a Comment
Please do not enter any spam link in the comment box.