पुलिस नहीं मान रही है हत्या, पीएम रिपोर्ट आने का कर रही इंतजारमारपीट की घटना के बाद एक की हुई मौत
सीएन आई न्यूज सिवनी लखनादौन से जय प्रसाद सलाम की रिपोर्ट
लखनादौन थाना क्षेत्र में शनिवार रविवार की रात को दो पक्षों में हुआ विवाद के बाद एक शख्स की मौत हो गई ।हांलाकि पुलिस इस मौत को हत्या कहने से गुरेज कर रही है। थाना प्रभारी का कहना है कि मृतक के शरीर में हल्की चोट नजर आ रही है। जिसके कारण मौत के कारणों का पता पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही पता सकेगा।
यह है मामला
नेशनल हाइवे में लखनादौन थाना क्षेत्र में स्थित मड़़ई गांव में शनिवार रविवार की रात को एक शख्स कमलेश मर्सकोले( 40 )पर आठ दस लोगों ने हमला कर दिया।इस घटना में कमलेश की मौत हो गई। थाना प्रभारी मनोज गुप्ता का कहना है कि एक दिन पहले दो पक्षों में मोबाइल को लेकर विवाद और हाथापाई हो गई थी। जिसके बाद बीती रात राजा नाम के एक शख्स ने अपने आठ दस साथियों के साथ कमलेश पर हमला कर दिया। इस हादसे में कमलेश ने दम तोड़ दिया।
नहीं हो सकी आरोपी की पहचान
थाना प्रभारी का कहना है कि पीड़ित पक्ष आरोपी को नही पहाचान सका है।वे आरोपी। के लिए राजा नाम बता रहे है। कमलेश को लेकर परिजन लखनादौन सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचे जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। थाना प्रभारी का कहना है कि उसके शरीर पर हल्की चोट है, ऐसे में कह पाना मुश्किल है की मौत की वजह क्या है। पीएम रिपोर्ट आने के बाद ही कारण पता चल सकेगा। विवादित है स्थान जिस स्थान मड़ई में यह घटना हुई है। वहां पर पहले भी प्रशासन ने कार्रवाई की है।तीन साल इस क्षेत्र में बने अवैध टपरे गिराए गए थे। बीते वर्ष भी ऐसी ही कार्रवाई कृप्या होते है। जिसका समाज पर गलत असर पड़ता है।


















No comments:
Post a Comment
Please do not enter any spam link in the comment box.