CNI NEWS जीपीएम / मरवाही विधायक डॉ केके ध्रुव आज अपने दो दिवसीय दौरा कार्यक्रम में मरवाही विधानसभा के विकासखंड गौरेला के कोटमीखुर्द गांव पहुंचकर आम के नीचे चौपाल लगाकर लोगो की समस्याएं सुनी और उनका यथासंभव तत्काल निराकरण करने के निर्देश अधिकारियों को दिए।इस दौरान कोटमीखुर्द के ग्रामीणों सहित बड़ी संख्या में महिलाएं भी उपस्थित रही।इस दौरे में विधायक डॉ केके ध्रुव कांग्रेस कार्यकर्ताओं व आमजन से भी भेंट मुलाकात किए।विधायक डॉ केके ध्रुव ने ग्रामीणों व अन्य जनप्रतिंनिधियो की मांग पर 3 हैंड पंप खनन की तत्काल स्वीकृति भी दी और मुख्य मार्ग से उमरखोही पहुंच मार्ग 8किमी तक सड़क बनवाने के लिए शासन को प्रस्ताव भेजने,जोगी गुफा का सौंदर्यीकरण करने के साथ ही ही वहां विद्युत व्यवस्था व सीसी रोड बनवाने के लिए वनविभाग को तत्काल प्रस्ताव भेज कर अविलंब कार्य स्वीकृत करवाने की बात कही।ज्ञात हो की मरवाही विधायक डॉ केके ध्रुव दो दिन के गौरेला व पेंड्रा ब्लॉक के दर्जनों गावों के दौरे पर है।
आज के इस दौरा कार्यक्रम में मरवाही विधायक डॉ केके ध्रुव के साथ जनपद पंचायत गौरेला के सीईओ यशपाल सिंह,ब्लॉक कांग्रेस कमेटी गौरेला के अध्यक्ष अमोल पाठक,सरपंच संघ पेंड्रा के अध्यक्ष रामरतन पेंद्रो,सहदेव पैकरा,धनसिंह कंवर,चंद्रभान मलैया,प्रकाश अग्रवाल, तेजकुवर पैकरा,गोपाल सिंह पैकरा,मोहरसिंह आरमोर, सहित बड़ी संख्या में अन्य जनप्रतिनिधि सहित कांग्रेस कार्यकर्ता व ग्रामीण जन उपस्थित रहे।
सूरज यादव
CENTRAL NEWS INDIA CHANNEL
ब्यूरो/संवाददाता
जिला गौरेला पेंड्रा मरवाही छत्तीसगढ़
9617435197


















No comments:
Post a Comment
Please do not enter any spam link in the comment box.