पुलिस चौकी सोनाखान के ग्राम कसौंदी मे आज जन पुलिस चौपाल आयोजन
*सी एन आई न्युज से मुकेश साहू की रिपोर्ट*
बया/ जनसंवाद/विकास अवस्थी
*पुलिस चौकी सोनाखान*
छत्तीसगढ़ शासन द्वारा से चलाये जा रहे हैं जन चौपाल कार्यक्रम के तहत उप पुलिस महानिरीक्षक एवं वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जिला बलौदाबाजार भाटापारा दीपक झा (IPS) के निर्देशन, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक पीतांबर पटेल एवं अनुविभागीय अधिकारी पुलिस बलौदाबाजार सुभाष दास के मार्गदर्शन में पुलिस चौकी सोनाखान के ग्राम कसौंदी मे आज जन/पुलिस चौपाल का आयोजन किया गया
जिसमें चौकी प्रभारी सहायक उपनिरीक्षक नरेंद्र मारकंडेय प्रधान आरक्षक मनहरण वर्मा आर प्रहलाद दिनकर ग्राम कसौंदी के सरपंच, पंच एवं ग्रामीण उपस्थित रहे जन/पुलिस चौपाल में ग्रामीणों से समस्या सुनी गई जो ग्राम पंचायत स्तर का समस्या जैसे साफ सफाई के बारे में बताएं पुलिस द्वारा सायबर सुरक्षा, महिला संबंधित अपराध, बाल अपराध, चिट फण्ड एवं अभिव्यक्ति तथा नशा मुक्ति के संबंध में जानकारी देकर जागरूक किया गए।
No comments:
Post a Comment
Please do not enter any spam link in the comment box.