बीहड़ वनांचल क्षेत्र के आदर्श गौठान ग्राम भोथाली में पहुंचे जिला सदस्य प्रतिनिधि विजय वर्मा
सी एन आई न्यूज साल्हेवारा से चन्द्रभूषण यदु की रिपोर्ट।
साल्हेवारा /छुईखदान :- जिला पंचायत सदस्य निर्मला वर्मा की प्रतिनिधि विजय वर्मा ने विधानसभा खैरागढ़ के जनपद पंचायत छुईखदान के अंतर्गत आने वाले बीहड़ वनांचल छेत्र के माडल गौठान ग्राम भोथली पहुचे। ग्रामीणों द्वारा विजय वर्मा का
भव्य स्वागत किया गया । विजय वर्मा छत्तीसगढ़ के भुपेश सरकार की महत्वाकांक्षी योजना नरवा,गरवा, घुरवा, बाड़ी जैसे योजनाओं कि जानकारी ग्रामीणों को दी और ग्राम के महिला समूह को बधाई दिया जिसके द्वारा गौठान को संचालित किया जा रहा है साथ ही साथ उस गौठान पर बाड़ी में सब्जी की भी खेती किया जाता है
विजय वर्मा ने ग्राम के सभी बुजुर्गों एवं सभी ग्रामवासी को एक स्थान पर अपने स्वागत करते देख कर गदगद हुए विजय वर्मा ने अपने उदबोधन में खैरागढ़ जिला बनने का बधाई दिया साथ ही ग्रामीणों का आभार जताया और कहा कि आप सभी को बहुत बहुत धन्यवाद करता हूं क्योंकि आप सभी के आशीर्वाद से काँग्रेस सरकार व भुपेश बघेल जी के हाथ को 71 वे विधायक बनाकर मजबूत किये हो ।
No comments:
Post a Comment
Please do not enter any spam link in the comment box.