पोल्ट्री फार्म के गेट पर मजदुरो ने प्रदर्शन कर तहसीलदार को ज्ञापन सौंपते हुए सात दिन का दिया अल्टिमेटम
*सी एन आई न्युज से मुकेश साहू की रिपोर्ट*
शिवसेना के जिलाध्यक्ष एवं पुर्व सांसद विधायक प्रत्याशी रहे संतोष यदु के नेतृत्व में तिल्दा नेवरा चाँपा स्थित फिनिक्स पोल्ट्री फार्म के कामगारो ने काम बंद कर फार्म के गेट पर प्रदर्शन किया जिसको देखते हुए फार्म के जिम्मेदार प्रबंधन के अधिकारी मजदुरो की बातो को सुनने के बजाए वहां से रफुचक्कर हो गया ।
जिसके बाद सभी मजदुर ट्रेक्टर व मोटर सायकल से तिल्दा - नेवरा तहसीलदार कार्यालय पहुंचे और मजदुरो को शासन के तय दर के अनुसार वेतन भत्ता देना होगा प्रबंधन की मनमानी नहीं चलेगी के नाराबाजी करते हुए प्रदर्शन कर तहसीलदार को कलेक्टर व जिला श्रम अधिकारी के नाम ज्ञापन सौंपकर सात दिवस के अंदर जाँच कर राज्य सरकार के तय श्रम नियम के अनुसार चाँपा पोल्ट्री फार्म में काम करने वाले सभी मजदुरो को वेतन भत्ता एवं अन्य सुविधाए प्रदान किया जाए अन्यथा सभी मजदुर अपना काम बंद कर अनिश्चित काल के लिए जबतक माँगे पुरी नहीं हो जाती हड़ताल पर चले जाएगे । तहसीलदार संगीता मढरिया ने जल्द ही मामले को संज्ञान में लेकर संबंधित अधिकारीयो को कार्यवाही के लिए अवगत कराने की बात कहीं हैंज्ञापन सौंपने वालो में शिवसेना जिलाध्यक्ष संतोष यदु , विधानसभा बलौदा अध्यक्ष रामेश्वर जांगड़े , तिल्दा ब्लाँक अध्यक्ष बद्री प्रसाद वर्मा , बलौदाबाजार ब्लाँक अध्यक्ष विशाल महिलांगे , कसड़ोल ब्लाँक अध्यक्ष मुकेश साहु , उपाध्यक्ष दिपक वर्मा , लोकनाथ पुरेना , गणेशराम निर्मलकर , कमल वर्मा , रिखीराम साहु , मनीष बार्ले , मती फातिम , मधु वर्मा , केशरी साहु , सरस्वति वर्मा , चुन्नु राम मारकण्डेय , अनिल वर्मा , धर्मेन्द्र यादव , कृष्णा यादव , प्रेमलाल ध्रुव , लाहाराम ध्रुव , मनोज सोनवानी , दिनेश्वर वर्मा एवं सैंकड़ो कामगार मौजुद रहे
No comments:
Post a Comment
Please do not enter any spam link in the comment box.