*▪️चौकी मोरगा क्षेत्र में लगा चलित थाना*
पुलिस चौकी मोरगा थाना-बांगो
कोरबा:- जिला कोरबा छत्तीसगढ़ के द्वारा आज दिनांक 17/ 5 /2022 को पुलिस अधीक्षक कोरबा भोजराम पटेल, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक महोदय कोरबा अभिषेक वर्मा, अनुविभागीय पुलिस अधिकारी कटघोरा ईश्वर त्रिवेदी के मार्गदर्शन एवं निर्देशानुसार ग्राम टिहलीसरई केंदई में ग्राम सरपंच श्री रमेश मंझवार की उपस्थिति में संगवारी पुलिस चलित थाना कार्यक्रम आयोजित कर ग्राम- वासियों की समस्याएं सुनी गई जिनके द्वारा वर्तमान में कोई भी समस्या नहीं होना बताया गया जिसमे करीबन 40-50 की संख्या में आम जनता मौजूद रहे जिनको अवैध शराब नहीं बनाने बेचने, नशा से दूर रहने, एटीएम,जॉब कार्ड, आधार कार्ड के संबंध में धोखाधड़ी से बचने,शराब सेवन कर वाहन न चलाने, हेलमेट लगाकर दो पहिया वाहन चलाने, सामाजिक बुराई जुआ नहीं खेलने,तथा महिलाओं बच्चों से संबंधित अपराध, टोनही प्रताड़ना एवं बच्चों की शिक्षा के संबंध में समुचित समझाइश दिया गया कोई शिकायत प्राप्त नहीं हुई खैरियत रहा l
No comments:
Post a Comment
Please do not enter any spam link in the comment box.