सड़क निर्माण ठेकेदार मुख्यमंत्री के आदेशों को दिखा रहे ठेंगा, अवैध गौण खनिज का खनन सड़कों में खापाया जा रहा,
आखिरकार ठेकेदार को जिला प्रशासन का खौफ क्यों नहीं,
कोरबा- कोरबा जिला में पीडब्ल्यूडी द्वारा बनाई सड़कों में ठेकेदार द्वारा अवैध गौण खनिज का खनन खुलेआम हो रहा है, गौर करने वाली बात यह है कि ठेकेदारों द्वारा भोले भाले किसानों को बहला-फुसलाकर उन्हीं के निजी खेतों से मिट्टी एवं मुरूम खनन कर राजस्व को लाखों रुपए का नुकसान कर रहे हैं, और ठेकेदार एवं इंजीनियर अपनी जेब भरने में लगे हुए हैं, ताजा मामला कोरबा मुख्यालय से लगभग 10 किलोमीटर दूर ग्राम पंचायत बेला अंतर्गत खेतार में पीडब्ल्यूडी तहत सड़क निर्माण कार्य किया जा रहा है, पेटी ठेकेदार नवीन राय नमक व्यक्ति द्वारा कराया जा रहा है, अवैध मिट्टी मुरूम का उपयोग धड़ल्ले से हो रहा है, लेकिन जिम्मेदार विभाग एवं इंजीनियर की मिलीभगत दिखाई दे रही है, जबकि अवैध मिट्टी एवं मुरूम का परमिशन तक नहीं है, और ना ही रालटी पेपर जिससे राजस्व को लाखों का नुकसान कर अपना जेब भर रहे हैं, कुछ माह पहले ही अवैध खनन को लेकर मुख्यमंत्री ने सख्त आदेश के साथ कार्यवाही करने के बाद की गई थी लेकिन जिला कोरबा में जिम्मेदार अधिकारियों द्वारा मुख्यमंत्री के आदेश का पालन होता नहीं दिख रहा है, छ.ग.राज्य कांग्रेस सरकार के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने राज्य के सभी कलेक्टर और पुलिस अधीक्षक को आदेशित किया है, कि अपने-अपने जिला मे अवैध गौण खनिज का खनन एवं परिवहन पर सख्त कार्यवाही करने का आदेश दिया है, लेकिन कोरबा जिला मे इसका पालन होता नजर नहीं आ रहा है। सभी जिम्मेदार अधिकार अपनी जेब बनने में लगी हुई है, सरकार जनता के सुविधा के लिए बेला पंचायत खेतार मैं मार्ग निर्माण करवा रही है, जिनके द्वारा अवैध तरीका से प्रशासन की बगैर मंजूरी कराये सरपंचों एवं ट्रैक्टर मालिकों के सहयोग से शासकीय व नीजी भूमि से मिट्टी और मुरुम की खोदाई की जा रही है, लेकिन कार्यवाही नहीं होने से ठेकेदार एवं ट्रैक्टर मालिकों के हौसले बुलंद हैं।
सड़क निर्माण में नाबालिग काम करते दिखे- वैसे तो हमारे देश में बालश्रम अपराध माना गया है और बच्चों से मजदूरी कराने वालों को सख्त सजा का प्रावधान भी है लेकिन इससे इतर जमीनी हकीकत कुछ और ही बयां कर रही है, जो हमारी सरकारों के साथ ही संवेदनशील व सभ्य समाज का दम्भ भरने वालों के मुंह पर जोरदार तमाचा शाबित हो रहा है। पीडब्ल्यूडी द्वारा बेला अंतर्गत खेतार में पीडब्ल्यूडी तहत सड़क निर्माण कार्य किया जा रहा है, जिसमें नाबालिग काम करते दिखे, पेटी ठेकेदार नवीन राय द्वारा जांजगीर चांपा बिरदा से नाबालिक बच्चों को बुलाकर काम कराया जा रहा है, जबकि ठेकेदार एवं इंजीनियर को भी पता है कि नाबालिक बच्चों से काम कराना अपराध है उसके बावजूद भी
नाम मात्र की पगार देकर नाबालिग बच्चों को काम पर रखकर उनका बचपना छीन रहे हैं।
अवैध मिट्टी एवं मुरूम के खनन का हिस्सा फिक्स होने की भी चर्चा- विभागीय सूत्र तो यह भी बताते हैं कि सड़क में अवैध मिट्टी एवं मुरूम खनन कर सड़क निर्माण में उपयोग किया जा रहा है जिसके एवज में ठेकेदार, इंजीनियर एवं जिम्मेदार अधिकारी का बराबर का हिस्सा होता है, इन सभी के बीच समझौता सा हो जाता है, जिसके कारण उनके आंखों में हरियाली का चश्मा चढ़ा हुआ रहता है। इसकी वजह से जांच रिपोर्ट अधिकारी के कहे अनुसार ही बनाकर देते है। क्योंकि उसकी नियुक्ति ही विभाग द्वारा की जाती है। इस प्रकार क्वालिटी कंट्रोल को जांचने वाले अधिकारी बिना देखें क्वालिटी कंट्रोल का प्रमाण पत्र दे देते हैं। जिसके कारण पीडब्ल्यूडी सड़क योजना अधिकारियों और ठेकेदारों के लिए कमाई का सबसे सुलभ जरिया बन गई है।
No comments:
Post a Comment
Please do not enter any spam link in the comment box.