कैबिनेट मंत्री श्री मोहम्मद अकबर के सहयोग से बोड़ला में बनेगा यादव समाज का भवन
CNI NEWS कवर्धा छत्तीसगढ़ से अनवर खान की रिपोर्ट
कवर्धा, 19 मई 2022। प्रदेश के वन, परिवहन, आवास, पर्यावरण, विधि विधायी तथा जलवायु परिवर्तन मंत्री व कवर्धा विधायक श्री मोहम्मद अकबर ने यादव समाज के आग्रह पर बोड़ला विकासखंड मुख्यालय में यादव समाज का सामाजिक भवन के लिए 10 लाख रूपए की तत्काल स्वीकृति के लिए अपने सहमति दे दी है। उल्लेखनीय है कि श्री अकबर 18 मई 2022 को अपने विधानसभा क्षेत्र कवर्धा के एक दिवसीय प्रवास पर आए हुए थे। इस दौरान बोड़ला नगर पंचायत के सभापति एवं वार्ड क्रमांक 7 के पार्षद श्रीमती शमशाद बेगम के नेतृत्व में यादव समाज के प्रतिनिधि मंडल ने श्री अकबर से भेंट मुलाकात कर विकासखंड मुख्यालय बोड़ला में यादव समाज का सामाजिक भवन बनाने के लिए सहयोग एवं राशि की मांग की गई। सामाजिक प्रतिनिधियों ने बताया कि विकासखंड मुख्यालय में समाज के भवन नहीं होने से समाज को परेशानियों का सामना करना पड़ता है। समाजिक बैठक एवं समाज को नई दिशा देने के लिए जिला अथवा विकासखंड सम्मेलन एवं बैठक तथा अन्य सामाजिक गतिविधि के लिए टेंट, पंडाल लगाकर आयोजन करना पड़ता है इससे समाज को अतिरिक्त आर्थिक भार पड़ता है। सामाजिक भवन का निर्माण हो जाने से समाज को काफी सुविधा और सहुलियत भी होगी। श्री अकबर ने यादव समाज के मांगों को सुनते हुए उनकी समस्याओं से रूबरू हुए। उन्होंने बोड़ला विकासखंड मुख्यालय में यादव समाज के सामाजिक भवन निर्माण के लिए 10 लाख रूपए स्वीकृत करने के लिए सहमति दी है। यादव समाज ने इस उपहार के लिए कैबिनेट मंत्री श्री अकबर के प्रति आभार व्यक्त करते हुए धन्यवाद ज्ञापित भी किया। इस अवसर पर यादव समाज के प्रमुख एवं प्रतिनिधि मंडल श्री रामेश्वर यादव, सोहन यादव, नरोत्तम यादव, परदेशी, रोहित, लालाराम यादव, राकेश, गावेर्धन, कन्हैया यादव, द्वारिका यादव, मनिराम यादव, आनुराम यादव, गोलू यादव, गोपी यादव, राधेश्याम यादव सहित, श्री पीतांबर वर्मा, श्री गोरेलाल चंद्रवंशी, सभापति श्री ओमप्रकाश शर्मा परेटन बाई, हरि प्रसाद बंजारे एवं बंटी खान विशेष रूप से उपस्थित थे।


















No comments:
Post a Comment
Please do not enter any spam link in the comment box.