लकड़ी की तस्करी, जंगलों की अवैध कटाई कर जंगलों से कर रहे लकड़ी की चोरी
रतनपुर से ताहिर अली की रिपोट
रतनपुर लालपुर क्षेत्र के गांवों एवं जंगलों में प्रतिबंधित पेड़ों की कटाई धड़ल्ले से की जा रही है। दिन दहाड़े खुलेआम जंगलों में पेड़ों को कटर मशीन से काटा जा रहा है और अवैध कारोबार करने वाले रात के अंधेरे में लकड़ियों की ढुलाई कर रहे हैं। अवैध कारोबारी जंगलों से पेड़ों की कटाई कर
उसे आरा मिल एवं हलवाई की दुकानों पर ऊंचे दामों में बेच देते हैं। क्षेत्र के लोगों ने वन विभाग के अधिकारियों कर्मचारियों पर आरोप लगाते हुए बताया कि विभाग को इसकी जानकारी होने के बाद भी इन पर कोई कार्रवाई नहीं किया जाता है।
मीडिया कर्मियों की द्वारा पूछे जाने पर बताया कि इन दिनों ग्राम लालपुर सहित अन्य गांवो में लकड़ियों की अंधाधुंध कटाई की जा रही है लकड़ी तस्कर सरपंच के ट्रैक्टर से अवैध लकड़ी का परिवहन कर रहे हैं इससे यह साफ जाहिर होता है कि सरपंच के साथ अवैध लकड़ी के कारोबार करने वाले व कुछ ग्रामीणों की संलिप्तता के साथ वन विभाग के कर्मचारी भी इस कारोबार में शामिल है ""रक्षक ही अगर भक्षक"" बन जाए तो जंगल कौन बचाएगा यह सोचने वाली बात है???
इसकी जानकारी शाम को रेंजर शांता कश्यप को दी गई जिस पर सुबह उचित कार्यवाही किए जाने की बात कह कर पल्ला झाड़ते हुए नजर आई,,, क्षेत्र के लोगों का आरोप है कि अवैध कारोबारी दिनदहाड़े पेड़ों को काटकर वहीं पर छोड़ देते हैं। इसके बाद रात के दूसरे पहर में इसका परिवहन किया जाता है।
क्षेत्र के कई गांव में दोपहर को अभी भी कटाई की जा रही है। क्षेत्र के ग्रामीणों का कहना है कि पौधे सालों बाद विकसित होकर पेड़ का रूप लेते हैं। जिससे पर्यावरण के साथ लोगों को ही कई फायदे मिलते हैं। लेकिन थोड़े रुपयों के लालच में उसे काटा जा रहा है। जिस पर रोक नहीं लग रही। ग्रामीण क्षेत्र के व्यस्ततम आवाजाही वाले क्षेत्रों में वन माफिया खुलेआम हरे पेड़ों पर कुल्हाड़ी चला रहे हैं। एक ओर शासन-प्रशासन पेड़ लगाओ, पर्यावरण बचाओ का नारा बुलंद कर रहा है। दूसरी ओर इसकी रक्षा की लिए तैनात वनकर्मियों के सह पर पेड़ों को काटा जा रहा। हरे भरे पेड़ों को काटने वाले के ऊपर क्या कार्रवाई होती है और अवैध कटाई को रोकने के लिए विभाग क्या पहल करती है या देखने वाली बात होगी






















No comments:
Post a Comment
Please do not enter any spam link in the comment box.