नगर पंचायत अध्यक्ष के नेतृत्व मे श्रमिक दिवस व बासी उत्सव मनाया गया
(पार्षद पूर्व पार्षद मजदूर सहित गणमान्य भी हुए शामिल)
(बोरे बासी मही चटनी मिठाई के साथ गमछा भेटकर किया सम्मान)
छुईखदान- छत्तीसगढीया संस्कृति के संरक्षण और इसे अपने दैनिक जीवन मे आत्मसात करने वाले राज्य के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के एक आवाहन पर संपूर्ण राज्य मे छत्तीसगढ़ प्रदेश की भोजन परंपरा के प्रतीक बोरेबासी व मजदूर दिवस मनाया जा रहा है इसी तारतम्य मे यहां नगर पंचायत परिसर मे नवनिर्वाचित अध्यक्ष पातिॅका संजय महोबिया के नेतृत्व मे प्रदेश बोरेबासी व अंतराष्ट्रीय मजदूर दिवस मनाया गया।
उक्त अवसर पर उपस्थित जन समूह को संबोधित करते हुए अध्यक्षा ने कहा कि यह हमारे लिए गौरव का विषय है कि आज हम छग राज्य निर्माण के पश्चात राज्य भोजन संस्कृति और छ ग की पहचान बोरेबासी दिवस के साथ साथ अंतराष्ट्रीय मजदूर दिवस एक साथ मना रहे है आप सभी को यह जानकर खुशी होगी कि छग की मजदूरी और उसकी भोजन बोरेबासी का अटूट संबंध रहा है जबकि बासी को तो आहार के रूप मे वैज्ञानिको ने भी उत्तम आहार के रूप मे प्रमाणित कर दिया है और छ ग का मजबूर पूरी दुनिया मे अपनी मेहनत का झंडा लहरा रहा है आज देश के किसी भी कोने को व्यापक स्तर पर मानव शक्ति की आवश्यकता होती तो सभी को छग ही याद आता है आज हम ऐसे कर्मवीर को बासी खिलाकर व सम्मान कर स्वयं को गौरवान्वित महसूस कर रहे है।
उक्त अवसर पर पार्षद प्रकाश ने बताया कि छत्तीसगढ के लोगों के उत्तम स्वास्थय का रहस्य ही मजदूरी और बासी है मेहनत मजदूरी एक ओर जहा शरीर स्वस्थ रहता है तो बासी शक्ति प्रदान करता हे जिसे अब तो वैज्ञानिकों ने भी प्रमाणित कर दिया है प्रदेश के मुखिया ने ओर सभी का ध्यान इस ओर खीचा और इसके उत्थान व पचार प्रसार की दिशा मे सार्थक पहल भी किया जिसके लिए वे धन्यवाद के पात्र है,उक्त मंच को जिला पंचायत सदस्य प्रतिनिधि, देवराज ,रामकुमार आदि ने भी संबोधित किया,जबकि इस ऐतिहासिक अवसर पर अनेको पार्षदों पूर्व जनप्रतिनिधियो ने भी संबोधित किया ।गणमान्यनागरिको व्यापारि यो की उपस्थिति मे सभी न केवल आयोजन को सफल बनाया अपितु मजदूरो के साथ जमीन पर बैठक बोरेबासी भी खाया।
उक्त अवसर पर सज्जाक खान संजीव दुबे संजय महोबिया अनुराग सोनी गजेंद ठाकरे पार्षद राकेश वैष्णव बुठु यादव श्रीमती सोनाली देवागन पार्षद प्रेम पाल कंचन कुम्भकार बल्लू तिवारी पन्ना मंडावी दद्दू तिवारी मनिश कोचर ओम साहू सहित सैकडो लोग उपस्थित थे।
No comments:
Post a Comment
Please do not enter any spam link in the comment box.