Breaking

अपनी भाषा चुने

POPUP ADD

सी एन आई न्यूज़

सी एन आई न्यूज़ रिपोर्टर/ जिला ब्यूरो/ संवाददाता नियुक्ति कर रहा है - छत्तीसगढ़, मध्यप्रदेश, उत्तर प्रदेशओडिशा, झारखण्ड, बिहार, महाराष्ट्राबंगाल, पंजाब, गुजरात, आंध्रप्रदेश, तेलंगाना, कर्नाटका, हिमाचल प्रदेश, वेस्ट बंगाल, एन सी आर दिल्ली, कोलकत्ता, राजस्थान, केरला, तमिलनाडु - इन राज्यों में - क्या आप सी एन आई न्यूज़ के साथ जुड़के कार्य करना चाहते होसी एन आई न्यूज़ (सेंट्रल न्यूज़ इंडिया) से जुड़ने के लिए हमसे संपर्क करे : हितेश मानिकपुरी - मो. नं. : 9516754504 ◘ मोहम्मद अज़हर हनफ़ी - मो. नं. : 7869203309 ◘ सोना दीवान - मो. नं. : 9827138395 ◘ आशुतोष विश्वकर्मा - मो. नं. : 8839215630 ◘ सोना दीवान - मो. नं. : 9827138395 ◘ शिकायत के लिए क्लिक करें - Click here ◘ फेसबुक  : cninews ◘ रजिस्ट्रेशन नं. : • Reg. No.: EN-ANMA/CG391732EC • Reg. No.: CG14D0018162 

Monday, May 2, 2022

शिवसैनिक ही असली भगवाधारी बांकी सब फर्जी : संतोष यदु

 

सी एन आई न्युज से मुकेश साहू की रिपोर्ट

शिवसैनिको ने निकाली भगवान श्रीराम की भव्य शोभायात्रा हजारो लोग हुए शामिल नगर में जगह जगह किया गया स्वागत , व्यापारियो ने बाटे पुड़ी सब्जी व शर्बत

 शिवसेना के जिलाध्यक्ष व पुर्व सांसद विधायक प्रत्याशी रहे संतोष यदु के बाजार चौक स्थित मंच पर पहुंचते हैं शिवसैनिको ने गर्मजोशी से उनका स्वागत कर मंच पर बिठाया जहाँ पर सभी अतिथीयो का स्वागत सम्मान फुलो की माला पहनाकर किया गया जिसके बाद मंच को जिलाध्यक्ष संतोष यदु समेत पदाधिकारीयो ने संबोधित करते हुए शोभायात्रा का उद्देश्य बताते हुए कहा की शिवसेना वोट बैंक की राजनीति नहीं करती हम कभी चुनाव न जिते चलेगा लेकिन हम कभी भगवान राम पर वोट नहीं मागेंगे नेता तो भगवान को भी नहीं छोड़ते भगवान श्रीराम तो हमारा गौरव हैं हम इसको कभी निचा नगी होने देंगे और हमें किसी भी पार्टी नेता से हिन्दुत्व का सर्टिफिकेट लेने की भी जरूरत नहीं हैं हमारे शिवसेना के संस्थापक स्वयं बाला साहेब ठाकरे हिन्दुहृदय सम्राट हैं जब बाबरी मस्जिद का ढ़ाचा को गिराया गया था तब ये सब नेता डरकर दुबक गये थे तब बाला साहेब ने यह बयान जारी किया था की बाबरी मस्जिद का ड़ाँचा अगर शिवसैनिको ने गिराई हैं तो मुझे शिवसैनिको पर गर्व हैं। 


शिवसेना ने 38 वर्ष पहले छ्तीसगढ़  में रामनवमी शोभायत्रा निकाले की परम्परा की शुरूआत किया था तब से आजतक बड़े धुमधाम से शोभायात्रा निकाली जा रही और निरंतर निकलते रहेगी । जिसके पश्चात नेताजी सुभाष चौंक स्थित गायत्री मंदिर से पुजा अर्चना कर किशोर युवक युवतियो के द्वारा भगवान श्रीराम , माता सीता भाई लक्ष्मण, वीर हनुमान की जीवंत झांकियो के साथ हजारो की संख्या में शिवसैनिक रामजीकी सेना चली की ड़ीजे धुन पर नाचते गाते झुमते हुए गाँधी चौंक , अग्रसेन चौंक , सिंधी केम्प , स्टेशन रोड , दिनदयाल चौंक , गुरूघासीदास चौंक , नगर गार्डन  होते पुन: गायत्री मंदिर पहुंचे । तिल्दा नेवरा नगर वासियो ने जगह जगह रामभक्तो के लिए पुड़ी सब्जी व शर्बत पिलाकर सेवा भाव दिखाया और हिन्दु धर्म को जगाने इस पावन कार्य में शिवसैनिको के साथ हमेशा खड़े रहने की बात व्यापारी व नेता राम गिड़लानी ने कहाँ साथ ही सुरक्ष वयवस्था बनाए रखने में पुलिस थाना प्रभारी मोहसीन खान अपने दव बल के साथ मौजुद रहे ।


 रैली समापन गायत्री मंदिर में किया गया जिसमें









बलौदाबाजार विधानसभा अध्यक्ष रामेश्वर जांगड़े ने मंच का संचालन व तिल्दा - नेवरा के ब्लाँक अध्यक्ष बद्री प्रसाद वर्मा ने आभार प्रगट करते हुए किया जिसमें प्रमुख रूप से जिलाध्यक्ष संतोष यदु समेत जिला महासचिव मनहरण साहु , भीखम यदु , जिला सचिव ओमकार वर्मा , मुकेश साहु , ईश्वर प्रसाद निषाद , जिला उपाध्यक्ष राजेश ध्रतहरे , गंगोत्री साहु , जिला कार्यकारणी सदस्य रामसिंग सोनवानी , मेलन यादव , डुपेश देवाँगन , विधानसभा अध्यक्ष रामेश्वर जांगड़े , भाटापारा विधानसभा अध्यक्ष सीमा देवाँगन , ब्लाँक अध्यक्ष तिल्दा नेवरा बद्री प्रसाद वर्मा , सिमगा ब्लाँक अध्यक्ष प्रकाश पाल , बलौदाबाजार ब्लाँक अध्यक्ष विशाल महिलांगे , कसड़ोल ब्लाँक अध्यक्ष मुकेश कुमार साहु , ब्लाँक  उपाध्यक्ष दिपक वर्मा ,


 कृष्णा यदु , सनत कश्यप , शंकर ध्रुव , शिवा निषाद , केशव साहु , राजेन्द्र वर्मा , आत्माराम नेताम , सरोजनी ध्रुव , गोपी ध्रुव , अशोक देवाँगन , चौधरी अलेन्द्र याद  , संतोष पाटकर , समन कश्यप , दिनेश कुमार यादव ,  चुरावन यदु , गोवर्धन यदु , ईंदल कुमार , कौशल चौहान , सनी वर्मा  नगर अध्यक्ष दिपक बजाज भाटापारा नगर अध्यक्ष सुरज कारिया , अनिल मसीह , टिकाराम पाल , संतोष यदु , मनीष बार्ले व तिल्दा नेवरा क्षेत्र के संयंत्रो व पोल्ट्री फार्म में कार्यरत कामगार  एवं शिवसैनिक शामिल हुए
































No comments:

Post a Comment

Please do not enter any spam link in the comment box.

Hz Add

Post Top Ad