सी एन आई न्युज से मुकेश साहू की रिपोर्ट
शिवसैनिको ने निकाली भगवान श्रीराम की भव्य शोभायात्रा हजारो लोग हुए शामिल नगर में जगह जगह किया गया स्वागत , व्यापारियो ने बाटे पुड़ी सब्जी व शर्बत
शिवसेना के जिलाध्यक्ष व पुर्व सांसद विधायक प्रत्याशी रहे संतोष यदु के बाजार चौक स्थित मंच पर पहुंचते हैं शिवसैनिको ने गर्मजोशी से उनका स्वागत कर मंच पर बिठाया जहाँ पर सभी अतिथीयो का स्वागत सम्मान फुलो की माला पहनाकर किया गया जिसके बाद मंच को जिलाध्यक्ष संतोष यदु समेत पदाधिकारीयो ने संबोधित करते हुए शोभायात्रा का उद्देश्य बताते हुए कहा की शिवसेना वोट बैंक की राजनीति नहीं करती हम कभी चुनाव न जिते चलेगा लेकिन हम कभी भगवान राम पर वोट नहीं मागेंगे नेता तो भगवान को भी नहीं छोड़ते भगवान श्रीराम तो हमारा गौरव हैं हम इसको कभी निचा नगी होने देंगे और हमें किसी भी पार्टी नेता से हिन्दुत्व का सर्टिफिकेट लेने की भी जरूरत नहीं हैं हमारे शिवसेना के संस्थापक स्वयं बाला साहेब ठाकरे हिन्दुहृदय सम्राट हैं जब बाबरी मस्जिद का ढ़ाचा को गिराया गया था तब ये सब नेता डरकर दुबक गये थे तब बाला साहेब ने यह बयान जारी किया था की बाबरी मस्जिद का ड़ाँचा अगर शिवसैनिको ने गिराई हैं तो मुझे शिवसैनिको पर गर्व हैं।
रैली समापन गायत्री मंदिर में किया गया जिसमें
बलौदाबाजार विधानसभा अध्यक्ष रामेश्वर जांगड़े ने मंच का संचालन व तिल्दा - नेवरा के ब्लाँक अध्यक्ष बद्री प्रसाद वर्मा ने आभार प्रगट करते हुए किया जिसमें प्रमुख रूप से जिलाध्यक्ष संतोष यदु समेत जिला महासचिव मनहरण साहु , भीखम यदु , जिला सचिव ओमकार वर्मा , मुकेश साहु , ईश्वर प्रसाद निषाद , जिला उपाध्यक्ष राजेश ध्रतहरे , गंगोत्री साहु , जिला कार्यकारणी सदस्य रामसिंग सोनवानी , मेलन यादव , डुपेश देवाँगन , विधानसभा अध्यक्ष रामेश्वर जांगड़े , भाटापारा विधानसभा अध्यक्ष सीमा देवाँगन , ब्लाँक अध्यक्ष तिल्दा नेवरा बद्री प्रसाद वर्मा , सिमगा ब्लाँक अध्यक्ष प्रकाश पाल , बलौदाबाजार ब्लाँक अध्यक्ष विशाल महिलांगे , कसड़ोल ब्लाँक अध्यक्ष मुकेश कुमार साहु , ब्लाँक उपाध्यक्ष दिपक वर्मा ,
No comments:
Post a Comment
Please do not enter any spam link in the comment box.