आज दिनांक20/06/2022 दिन सोमवार को शासकीय प्राथमिक शाला श्यामपुर संकुल केंद्र क्रमांक03छुईखदान विकासखंड छुईखदान में प्रवेश उत्सव मनाया गया।
प्रवेश उत्सव की शुरुआत माँ सरस्वती के पूजन से की गई।पूजन कार्य का शुभारंभ सरपंच महोदया, उपसरपंच, पंच, माताओं व नवयुवा क्लब के सदस्यों की उपस्थिति में किया गया।
शिवांगी पशीने श्रीसरस्वती वंदना के पश्चात राष्ट्रीय गान, राजकीय गीत, पत्र वाचन आदि किया गया।सरपंच महोदया राधिका सेन, एसएमसी अध्यक्ष यशोदा यादव द्वारा नव प्रवेशी बच्चों एवं साथ ही सभी बच्चों को तिलक लगाकर, मुँह मीठा किया गया बच्चों को निःशुल्क पुस्तकें भेंट स्वरूप प्रदान की गई।शाला प्रवेश उत्सव कार्यक्रम के उपलक्ष्य में बच्चों द्वारा गीत, कविता, व कहानी प्रस्तुत किया गया जो बहुत ही सराहनीय रहा।बच्चों को आशीष वचन के रूप में प्रेरणा दायीं बातें संस्था प्रमुख चित्ररेखा कामड़े के द्वारा बताया गया।
इस कार्यक्रम में सरपंच, उपसरपंच,पंच, सचिव,एसएमसी अध्यक्ष, सदस्य, पालक गण,मध्यान्ह भोजन समूह सदस्य, गणमान्य नागरिक एवं शाला परिवार उपस्थित थे।सभी उपस्थित सदस्यों को मिष्ठान वितरण कर इस कार्यक्रम का समापन किया गया।
No comments:
Post a Comment
Please do not enter any spam link in the comment box.