गांजा तस्करी करते हुए एक व्यक्ति रतनपुर पुलिस एवं ए.सी.सी.यु टीम ने किया गिरफ्तार 08 किलो गांजा सहित वाहन जप्त ...
रतनपुर से ताहिर अली की रिपोट
रतनपुर.....जिले में नशे के कारोबार करने वालो के विरूद्ध पुलिस अधीक्षक श्रीमती पारूल माथुर के निर्देश
पर लगातार कार्यवाही की जा रही है। दिनांक 12.06.2022 को ए.सी.सी.यू एवं सायबर सेल प्रभारी निरीक्षक हरविंदर सिंह को अवैध मादक पदार्थ गांजा के संबंध में सूचना मिलने पर ए.सी.सी.यू एवं रतनपुर थाना की टीम द्वारा संयुक्त रूप से कार्यवाही करते हुए रतनपुर थाना क्षेत्र अंतगर्त ग्राम मोहतराई के ओवर ब्रिज के नीचे
वाहन कार मारूति स्वीफ्ट क्रं. सीजी 04 एल. डी 9910 में मादक पदार्थ गांजा सहित आरोपी हेमलाल चंद्राकर पिता शोभाराम चंद्राकर उम्र 61 वर्षसाकिन सरईपाली थाना बेलटुकरी जिला नयापारा उड़ीशा को पकडकर आरोपी के कब्जे से मादक पदार्थ गांजा 08 किलोग्राम एवं परिवहन में प्रयुक्त वाहन मारूति स्वीफ्ट क्र. सीजी 04 एल. डी 9910 तथाअन्य वस्तु कुल किमती 489700 रूपये जप्त कर थाना रतनपुर में
नारकोटिक्स एक्ट अंतगर्त कार्यवाही की गई है। पकडे गये आरोपी से पुलिस को कुछ अहम जानकारीयां प्राप्त हुई है।
No comments:
Post a Comment
Please do not enter any spam link in the comment box.