मुंगेली से सुखबली खरे की रिपोर्ट
मुंगेली-( लोरमी)- जिले के लोरमी ब्लाक अंतर्गत आने वाले ग्राम पंचायत नारायणपुर में संचालित शासकीय उचित मूल्य दुकान से हितग्राहियों को अप्रैल माह का आवंटित प्रधानमंत्री गरीब कल्याण योजना के तहत दिए जाने वाले 5 किलो प्रति हितग्राही प्रति राशन कार्ड अतिरिक्त चावल का वितरण नहीं किया जा रहा है। केवल राज्य सरकार द्वारा वितरित किए जाने वाले चावल की वितरित किया जा रहा है, जबकि केंद्र सरकार द्वारा कोरोना महामारी के बीच गरीबों राशन कार्ड धारियों के लिए 26 मार्च 2020 से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा योजना का प्रारंभ किया गया था। केंद्र सरकार द्वारा मई के साथ अप्रैल माह का अतिरिक्त आवंटन भेजा है जिसके बावजूद महिला समूह द्वारा केंद्र सरकार द्वारा भेजे गए अतिरिक्त चावल गबन किया जा रहा है, हितग्राहियों के जानकारी के अभाव में कई गांव में अतिरिक्त चावल वितरण नहीं किया जा रहा है। कहीं ऐसा तो नहीं है कि केंद्र सरकार द्वारा भेजे गए चावल का गबन करने की तैयारी है वहीं प्रधानमंत्री गरीब कल्याण योजना के तहत 5 किलो प्रति राशनकार्ड प्रति व्यक्ति को दिया गया है कि नहीं हितग्राहियो तक पहुंच रहा है या नहीं, जिसे निरीक्षण करने कोई रुचि नहीं दिखाते नजर आ रहे है। यही वजह है कि राशन दुकान संचालक इस राशन को दबाने का प्रयास कर रहे हैं।
अंत्योदय व बीपीएल कार्डधारकों को अतिरिक्त आवंटन
शासन द्वारा अंत्योदय व बीपीएल परिवार लोगों को राहत देने के लिए अतिरिक्त आवंटन का निर्णय लिया है। जिसके तहत अप्रैल का प्रति सदस्य के हिसाब से 5 किलो चावल अतिरिक्त दिया जाना है और माई माह में भी अन्त्योदय राशनकार्ड में प्रति व्यक्ति 5 देना है और प्राथमिक राशनकार्ड में 3 सदस्य को 35 किलो,4 सदस्य को 40 किलो,5 सदस्य को 35 मुल चावल और 3 किलों अतिरिक्त प्रति व्यक्ति देना है जिसका वितरण मई माह के राशन के साथ पुराने सिस्टम व अतिरिक्त आवंटन साथ ही किया जाना है। ऐसे में इस ओर अधिकारियों को ध्यान दिए जाने की जरूरत है ताकि अन्य राशन दुकान संचालकों के द्वारा मनमानी पूर्वक राशन वितरण करने वाले महिला समूह के ऊपर कार्यवाही किए जा सकें
और इस प्रकार की गलती अन्य समूह ना कर सके संबंध में क्षेत्र के ग्रामीणों ने अपने राशन कार्ड दिखाएं इसमें स्पष्ट दिखाई दे रहा है कि राशन दुकान संचालक द्वारा केवल राज्य शासन द्वारा वितरित किया जाने वाले चावल का वितरण किया जा रहा है केन्द्र सरकार के आवंटित चावल का उल्लेख नहीं किया रहा हैं वहीं इस समूह द्वारा अंगूठा लगाने के बाद निक वाले रशीद कई उचित मूल्य दुकान में ग्राहकों को नहीं दिया जा रहा है जबकि पास के ही कई गांव रशीद दिया जा रहा है वहीं कई ग्रामों में संचालित उचित मूल्य दुकानों में शासन के योजन अनुसार चावल निर्धारित मात्रा में बांटा जा रहा है साथ ही सभी माह का रसीद भी दिया जा रहा है। वहीं लोरमी खाद्य निरीक्षक S. H.छत्री के द्वारा जांच कर उचित कार्रवाई करने की बात कही है

















No comments:
Post a Comment
Please do not enter any spam link in the comment box.