बेलगहना में डी जे पर नाच को लेकर हुई बारातियों व घरातियों के बीच जमकर मारपीट लिया बलवा का रूप
बेलगहना से सुरेंद्र मिश्रा
बेलगहना,--बेलगहना चौकी अंतर्गत ग्राम कंचनपुर डी जे पर नाच को लेकर हुई मामूली विवाद ने लिया बलवा का रूप आए बारातियों की बाइक्स को चुन चुन कर की गई तोड़फोड़
चौकी प्रभारी बेलगहना का मिला नंम्बर बंद,एसडीओपी कोटा ने संभाला मोर्चा
विवाह कार्यक्रम के दौरान डी जे पर नाच को लेकर हुई जमकर मारपीट, दर्जन भर हुए घायल वहीं तीन को गंभीर रूप से घायल बताया जा रहा है, उपद्रवियों की संख्या जहां सैकडों रही वहीं उक्त बात की जानकारी बेलगहना चौकी को दी गई जिस मौके पर पहुंचे केवल 2 आरक्षकों को देख संवाददाता सुरेन्द्र मिश्रा द्वारा एसडीओपी कोटा आशीष अरोरा से बात की गई
जिस पर श्री अरोरा के द्वारा बेलगहना चौकी से टीम भेजने की बात कही गई। मामले में बिलासपुर आई जी से संपर्क करना चाहा जिस पर उनका नम्बर कव्हरेज में नहीं होने पर संपर्क नहीं हो सका, एस पी ग्रामीण से संपर्क की गई उनके द्वारा कॉल रिसीव नहीं किया गया। एक घंटे की बड़ी मशक्कत के बाद केवल दो आरक्षक सत्येंद्र राजपूत, फिरोज खान के द्वारा उपद्रवियों को समझाइश देकर मामले को शांत कराया गया। मामला शांत होने के बाद पहुंचे बेलगहना चौकी प्रभारी अजय वारे मामला शांत हुआ देख उपद्रवियों को फटकार लगा वापस लौटे। पूरे मामले में पुलिस को हुई परेशानी बेलगहना चौकी में बल की कमी को भी दर्शाता है। वहीं जिनके साथ मारपीट हुई उनका किसी भी प्रकार से कोई मामला नहीं हुआ दर्ज। आरक्षकों के द्वारा गंभीर रूप से घायलों को रतनपुर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र भेजा गया।
बेलगहना चौकी क्षेत्र में बल की कमी तथा चौकी के विस्तृत क्षेत्र को देखते हुए लगातार थाना बनाए जाने की मांग उठ रही है। वहीं 64 गांव का को संभालने बल की संख्या उप निरीक्षक, प्रधान आरक्षक व आरक्षकों को मिलाकर लगभग 13 है।




















No comments:
Post a Comment
Please do not enter any spam link in the comment box.