कई पेट्रोल पंप में सिर्फ 1 दिन के लिए ही है स्टॉक
अधिकांश पंपों में डीजल, पेट्रोल शॉर्टेज, आज डिपो बंद, दो दिन ज्यादा दिक्कत
रायपुर. प्रदेश में पेट्रोल-डीजल की शॉर्टेज की स्थिति और खराब हो रही है। अब छुट्टी में डिपो बंद करने से दिक्कत और बढ़ जाएगी। महज एक दिन का स्टॉक पेट्रोल पंपो में बचा है। जब से कीमत गिरी है डीजल की डिमांड 25 प्रतिशत बढ़ गई है। कंपनी डिमांड की तुलना मे 33 फीसदी ही सप्लाई कर रही है। रविवार को एचपीसीएल के डिपो बंद होने से तेल नहीं देने के कारण कंपनी के 50 फीसदी पेट्रोल पंप ड्राई हो जाएंगे। कई पंप तो 11 जून से ड्राई हैं, लेकिन ऑयल कंपनी के अधिकारी यह बताने को तैयार नहीं कि स्थिति सामान्य होगी। जबकि पंप सचालकों ने 5-5 दिन का एडवांस जमा कर रखा है। प्रदेश भर में हिंदुस्तान पेट्रोलियम के 750 पेट्रोल पंप में से तकरीबन 350 पेट्रोल पंप एक माह से
ड्राई होने की कगार पर हैं। डीजल पेट्रोल दो-दो दिन के गैप में पंप संचालकों को दिया जा रहा है, जिससे स्टॉक बचत में नहीं रहता। जब-जब डिपो बंद होता है स्थिति और भी खराब हो जाती है।
ऐसे कर रहे कंट्रोल
डिपो शाम को जल्दी बंद कर दिया जा रहा है।
टेंकरों को कम लोड दे रहे हैं।
पेट्रोल पंप के वर्किंग आवर्स 8 घंटे कर दिया गया।
डीजल-पेट्रोल में लिमिट कर दी गई है तय । यह है एक वजह
इंटरनेशनल मार्केट में क्रूड ऑयल की कीमतें लगातार उछली हैं। क्रूड की दर 120 डॉलर प्रति बैरल तक हो गई है। कुछ दिन पहले अब तक के उच्चतम स्तर 121.28 डॉलर हो गई थी। इस अनुपात में सरकारी कंपनियां तेल की कीमतें नहीं बढ़ा पा रहीं। डीजल पर 20 रुपए और पेट्रोल पर 15 रुपए लीटर नुकसान हो रहा है।
डीलर्स को तेल की सप्लाई नहीं मिल रही हैं। छुट्टी में डिपो बंद होने से स्टॉक में ज्यादा दिक्कत आ जाती है।
विजय पांडेय, अध्यक्ष, पेट्रोलियम डीलर एसोसिएशन
No comments:
Post a Comment
Please do not enter any spam link in the comment box.