लोकेशन रायगढ़
दिनांक। 02।06।22
पुसौर थाना प्रभारी गिरधारी साव ने दबोचा दुपहिया वाहनों के चोर को 20 वाहन माल मसरुका किये जप्त,बड़े गैंग की संलिप्तता से इंकार नही
जिले में लगातार हो रहे दुपहिया वाहनों की चोरी को पुलिस अधीक्षक अभिषेक मीणा ने गंभीरता से लेते हुए जिले के सारे थाना प्रभारियों को चोर को पकड़ने की सख्त हिदायत दी गई थी*
*इसी कड़ी में पुसौर थाना प्रभारी गिरधारी साव ने अपने मुखबिर तंत्रो को पुसौर थाना क्षेत्र में अलर्ट कर अपने आस पास के संदिग्ध लोगों पर निगाहे रखने को कहा गया था
*जिसका साकारात्मक परिणाम शीघ्र ही सामने आ गया। खबरी लाल ने थाना प्रभारी को बतलाया कि ग्राम औरदा निवासी नकुल साहू की गतिविधियां संदिग्ध है एवँ जो काफी दुपहिया वाहनों को रखकर बेचने के लिए ग्राहक तलाश कर रहा है। जिससे पुसौर थाना प्रभारी गिरधारी साव तत्काल हरकत में आते हुए नकुल साहू के ठिकाने पर दबिश दी गई। जिसे देखकर पुलिस दल की आंखे फटी की फटी रह गई। आरोपी चोरी की 20 दुपहिया वाहन को चोरी कर रखे हुए था । जिसे जप्त करते हुए।*
*पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर थाना लाया. जहां आरोपी ने दुपहिया वाहनों की चोरी करते हुए। रायगढ़, सारंगढ़, भूपदेवपुर, मुरा, चंद्रपुर,डभरा,भुक्ता, से वाहनों की चोरी कर बेचने के लिए ग्राहक खोजना स्वीकार किया* *आरोपी ने बतलाया कि वह मास्टर चाबी से किसी भी वाहन का लॉक खोलने में सिद्धस्त है*
*C N I news*
*ब्यूरोचीफ चंद्रकांत (टिल्लू ) शर्मा*
No comments:
Post a Comment
Please do not enter any spam link in the comment box.