हाईस्कूल रामपुर में प्रवेश उत्सव मनाया गया नौवी में 74 एवं दसवीं में 64 बच्चों ने ली है प्रवेश
बच्चों के संख्या को देखते हुये पुराना हाईस्कूल जीर्ण शीर्ण कभी भी छत गिर सकता है ।
सी एन आई न्यूज साल्हेवारा रामपुर से चन्द्रभूषण यदु की रिपोर्ट ।
साल्हेवारा /रामपुर - हाईस्कुल रामपुर में शाला प्रवेश उत्सव का आयोजन शिक्षा समिति एवं प्रभारी प्राचार्य डी आर पटेल के उपस्थिति में रखा गया ।
जिसमें नव प्रवेशी बच्चों की प्रवेश चालु है अभी तक नौवी में 74 एवं दसवीं में 64 बच्चों की एडमिशन हो चुकी है । आगे और प्रवेश होने की संभावना बताई गई है ।
प्रवेश उत्सव कार्यक्रम में सबसे पहले मां सरस्वती की पुजा अर्चना कर शूरुवात किया गया गया ।प्रवेश उत्सव कार्यक्रम में पधारे ग्राम पंचायत के सरपंच ने बच्चों को अच्छे पढ़ाई करने संदेश दिया उपसरपंच भी बच्चों का हौशला अफजाई करते पढ़ाई का अर्थ को समझाया एवं प्रतिदिन स्कुल आने कहा शिक्षा समिति के अध्यक्ष संतोष सेन भी बच्चों को संबोधित करते कहा की पढ़ाई लिखाई कर देश समाज परिवार का नाम रौशन करें चन्द्रभूषण यदु ने शिक्षा के महत्व पर प्रकाश डालते हुये बच्चों को आदर्श अनुशासन में रहकर पढ़ाई करने पर बल दिया पढाई करने से नौकरी ही करना महत्वपूर्ण नही होता पढ़ने से समाज परिवार में नया संस्कार का सृजन होता है लक्ष्य कोई सरकारी नौकरी ही नही है कोई ठेकेदार ब्यपारी इंजिनियर डाक्टर भी बन सकते हो माता पिता गुरु का आज्ञा पालन करने से जीवन में आमूलचूल परिवर्तन देखा जा सकता है मनोज मरकाम संकुल समन्वयक भी बच्चों के भविष्य पर प्रकाश डालते अनुशासित रहकर पढ़ाई करने पर जोर दिया प्रभारी प्राचार्य डी आर पटेल सभी अतिथियों का आभार व्यक्त किया प्रवेश उत्सव कार्यक्रम में मुख्य रुप से सरपंच पटेल पंच शाला विकास समिति के अध्यक्ष संतोष सेन चन्द्रभूषण यदु त्रिलोचन ठाकरे उपसरपंच शिक्षा विभाग के सभी शिक्षकगण उपस्थित रहे ।सभी अतिथियों ने पुर्व बने हाईस्कूल का निरीक्षण किये जो सभी रूम का छत जर्जर हो चुका है जहां कभी भी बड़ा हादसा हो सकता है जिसे चन्द्रभूषण यदु सी एन आई न्यूज संवाददाता ने अपने कैमरे में कैद कर जल्द मरम्मत कराने शासन प्रशासन को समाचार पत्र के माध्यम से अवगत कराने का आश्वासन दिया है ।जिससे बच्चों को अच्छे पढ़ाई करने में सुविधा हो ।प्रभारी प्राचार्य ने कहा की पिछले वर्ष भी स्टीमेट बनाकर शिक्षा विभाग में दिया गया है लेकिन आज पर्यन्त कोई कार्यवाही नही हुई है शिक्षा समिति के अध्यक्ष संतोष सेन भी अपने स्तर पर उच्चाधिकारीयों को मरम्मत कराने मांग किया गया पर कोई भी ध्यान नही दिये है जिससे यह हाईस्कूल भवन जीर्ण शीर्ण हो चुका है यदि इस साल मरम्मत नही किया गया तो कभी भी बड़ी अनहोनी हो सकती है ।
No comments:
Post a Comment
Please do not enter any spam link in the comment box.