बिलासपुर से सुरेंद्र मिश्रा
बिलासपुर---- बिलासपुर जिले के विकासखण्ड कोटा में चल रहे नहर निर्माण कार्यों में जमकर हो रहा भ्रष्टाचार एक ओर शासन जहाँ कृषकों की सुविधाओं का ध्यान रखते हुए नहरों का निर्माण करा रही वहीं ठेकेदारों की मनमानी देख लगता है इन नहरों से खेतों तक पानी पहुंच भी पाएगा या नहीं। बेलगहना तहसील के आसपास ग्राम पंडरा पथरा, नगोई, सोनपुरी,आमामूड़ा कंचनपुर, मंझवानी ग्राम पंचायत क्षेत्र में हो रहे नहर निर्माण के निरीक्षण में शनिवार को क्षेत्र के जनप्रतिनिधि व संवाददाता पहुंचे। जहां मजदूरी दर, निर्माण कार्य मे स्तेमाल की जाने वाली रेशियो में अंतर देखने को मिला। साथ ही कार्य स्थल में पानी तराई की व्यवस्था नहीं दिखी। वहीं बेस में मुरुम की जगह मिट्टी का इस्तेमाल देखने को मिला। इस प्रकार के निर्माण कार्य से बन रही नहर के ज्यादा दिन टिक पाने में संदेह को देखते हुए जब सिंचाई विभाग के SDO वर्मा, तथा द्विवेदी,से बात करनी चाही गई जिनके द्वारा कॉल का कोई जवाब नहीं मिला। वहीं जब इस संबंध में विभाग के ईई से बात की गई तब उनके द्वारा कहा गया कि आप कार्य स्थल का लोकेशन भेजें मैं तत्काल कार्यवाही करूंगा।
जनपद अध्यक्ष मनोहर राज ने निरीक्षण के दौरान संवाददाताओं से चर्चा में बताया कि लोगों में नहर निर्माण में अनियमितता को लेकर क्रोध फैला हुआ है कृषक क्ष्रेत्र है सभी जानते हैं कि नहर का स्तेमाल हमें ही करना है लगातार क्षेत्र के लोगों से नहर निर्माण में अनियमितता की शिकायत मिल रही थी जिस पर आज क्षेत्र का दौरा किया जिसमें शिकायत सही दिखाई पड़ने पर तत्काल ईई से बात किया हूँ जिसमें कार्यस्थल का लोकेशन मुझसे मांगा है साथ ही जांच कार्यवाही का आश्वासन दिया है। अगर 2 दिवस के भीतर जांच कर दोषियों पर कार्यवाही नहीं होती तो मुख्यमंत्री दौरे में मुख्यमंत्री व कृषि मंत्री तक इस बात की शिकायत की जाएगी।
पूरे निरीक्षण कार्यक्रम में जनपद अध्यक्ष के साथ जनपदउपाध्यक्ष सुमंत जायसवाल, जनपद सदस्य कन्हैया गंधर्व भी मौजूद रहे।
No comments:
Post a Comment
Please do not enter any spam link in the comment box.