ब्लॉक कांग्रेस लवन ने एक दिवसीय धरना देकर मोदी सरकार के खिलाफ राष्ट्रपति के नाम तहसीलदार को सौंपा ज्ञापन।
सी एन आई न्युज से मुकेश साहू की रिपोर्ट
*कसडोल लवन:-* ब्लॉक कांग्रेस के नेतृत्व में तहसील चौक लवन में केंद्र की मोदी सरकार द्वारा किये जा रहें राजनितिक विदेश्वाश सत्ता के ताकत का दुरूपयोग करते हुए केंद्रीय एजेंसियो जैसे – प्रवर्तन निदेशालय, सीबीआई, आयकर सहित विभिन्न संवैधानिक संस्थाओ के माध्यम से प्रमुख विपक्षी दल के नेताओं के विरुद्ध दबावपूर्वक कार्यवाही, डरा धमका के जनहित मुद्दों को उठाने वाले कांग्रेस नेता अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष सोनिया गांघी एवं उपाध्यक्ष राहुल गाँधी को बेवजह परेशान किया जा रहा है l जिसके विरोध में ब्लॉक कांग्रेस लवन ने राष्ट्रपति से गुहार लगाते हुए मोदी सरकार के खिलाफ कड़ी कार्यवाही करने तहसीलदार लवन के माध्यम से ज्ञापन सौंपा l कार्यक्रम में मुख्य रूप से गुरुदयाल यादव अध्यक्ष ब्लॉक कांग्रेस कमेटी लवन, देवीलाल बार्वे महामंत्री जिला कांग्रेस, प्रताप डहरिया उपाध्यक्ष जिला कांग्रेस, अजय ताम्रकार सचिव सेवादल, कमलनारायण प्रजापति उपाध्यक्ष, प्रेमलता बंजारे जिला महिला उपाध्यक्ष,कुशल रामा कुर्रे, कन्हैया बन्दे, मुस्ताक सोनवानी, सुमित्रा साहू, रमीन साहू, भूखीन, छठबाई, इतवारा, पीलीबाई, मोंगरा, ईश्वरी,नोखराम पांडेआदि कांग्रेस कार्यकर्ता शामिल हुए
No comments:
Post a Comment
Please do not enter any spam link in the comment box.