खैरागढ़। डोंगरगढ़-बढ़ईंटोला रोड के दामरी चौक पर फिर बड़ा सड़क हादसा हुआ है।
इस बार प्रधानपाठ बेराज से बर्थ-डे पार्टी सेलिब्रेट कर स्कॉपियों से लोट रहे हादसे का शिकार हुए है। घटना मंगलवार दोपहर तीन बजे के आसपास की बतायी जा रही है। हादसे में भैसातरा निवासी 21 वर्षीय अजय पिता अमरू यादव की सिर पर चोट लगने की वजह से घटना स्थल पर ही मौत हो गई। जबकि लगभग 8 लोग घायल बताए जा रहे हैं। जिनमें से तीन की हालत गंभीर है।
गंभीर रूप से घायलों को डायल-112 की मदद से खैरागढ़ सिविल हॉस्पिटल लया गया है। जहां घायलों का उपचार जारी है।प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार मंगलवार दोपहर करीब 3 बजे डोंगरगढ़ की ओ से आ रहे एक ट्रक ने पांडादाह की ओर से आ रही 9 युवकों से भरी एक स्कापियों को पीछे से जोरदार ठोक मार दिया है। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि स्कॉपियों चालक को संभालने का मौका नहीं मिला। वही स्कॉर्पियों बीच सड़क से करीब 15 फीट उछलकर समीप के ही पीपल पेड़ से पीछे का हिस्सा टकरा गया।पीछे में सवार भेसातरा निवासी नागेश पिता सुखचंद यादव, दीपक पिता मोहन पटेल, शरद पिता अर्जुन वर्मा और अजय पिता अमरू यादव को गंभीर रूप से चोटें आयी। जिसमें से 21 वर्षीय अजय पिता अमरु यादव की सिर पर चोट लगने से मौके पर ही मौत हो गई। जबकि नागेश, दीपक और शरद गंभीर रूप से घायल है। जिनमें से एक को गंभीर चोटे आयी है।जबकि कुछ लोगों को मामूली चोटें आयी है, जिनका नाम सामने नहीं आ पाया है। फिलहाल घायलों का खेरागढ़ सिविल अस्पताल में इलाज चल रहा है। फिलहाल पुलिस ने मर्ग कायम कर जांच शुरू कर दी है। वही शव को भी कब्जे में ले लिया है। अब जांच के बाद ही हादसे का कारण स्पष्ट हो पाएगा।
*सीएनआई न्यूज़ खैरागढ़ से सोमेश कुमार की रिपोर्ट*
No comments:
Post a Comment
Please do not enter any spam link in the comment box.