भारतमाला कंट्रक्शन नियम कानून ताक पर रख कर रहे मिट्टी खनन,
कोरबा सेंट्रल न्यूज़ इंडिया - इन दिनों कोरबा जिले के अनेकों क्षेत्रों में सड़क बनाने वाली कंपनी हो या ठेकेदार द्वारा
मिट्टी खनन का कारोबार बिना किसी रोक टोक के चल रहा है। ग्रामीण क्षेत्रों में कहीं बंजर भूमि से तो कहीं खेतों में जेसीबी एवं पोकलेन लगाकर मिट्टी मुरूम खनन शुरू हो जाता है। इतना ही नहीं मिट्टी ढोने के लिए सर्वाधिक कृषि कार्य के लिए पंजीकृत ट्रैक्टर ट्रॉली एवं हाईवा का प्रयोग नियम विरुद्ध किया जा रहा है। खनन विभाग के जिम्मेदार अधिकारी सब कुछ जानते हुए भी इसे रोकने में दिलचस्पी नहीं ले रहा है, जबकि पुलिस कहती है कि अवैध खनन रोकना उनका काम नहीं है। मिट्टी मुरूम माफिया किसी नियम कानून की परवाह किए बगैर अवैध रूप में मिट्टी खनन कराने में लगे हुए हैं। ताजा मामला कोरबा जिले में भारतमाला कंस्ट्रक्शन द्वारा लगभग उरगा से होते हुए तरदा 78 किलोमीटर सड़क निर्माण कार्य किया जा रहा है, सड़क निर्माण में उपयोग होने वाली मिट्टी या मुरूम का अवैध खनन कर खपाया जा रहा है, भारतमाला कंस्ट्रक्शन द्वारा ग्राम पंचायत तरदा के बंजर भूमि एवं तलाब में पोकलेन से खनन कर सड़क निर्माण में खपाया जा रहा है, गांव के लोगों का कहना है कि कंपनी द्वारा मनमाने तरीके से मिट्टी मुरूम का खनन कराया जा रहा है। नियमों की अनदेखी कर मानक से अधिक मिट्टी की खोदाई की जा रही है।
जब हमारे संवाददाता ने अवैध खनन को लेकर जानकारी लेनी चाहिए तो वहां मौजूद हाईवा ड्राइवर ने बताया कि यह कंपनी भारतमाला कंट्रक्शन है और वाह गुजरात की कंपनी है, और मेन ब्रांच ऑफिस बलौदा मे है, वही से आपको पूरी जानकारी मिल जाएगी,
कोरबा खनिज विभाग एसके नाग का वर्जन
मिट्टी खनन यदि नियमानुसार नहीं हो रहा तो यह गलत है। जिन स्थानों पर अवैध रूप से मिट्टी खनन किया जा रहा है, वहां खनन अधिकारी और उनकी टीम को भेजकर जांच कराई जाएगी। कमियां मिली तो विधिक कार्रवाई की जाएगी।
No comments:
Post a Comment
Please do not enter any spam link in the comment box.