Breaking

अपनी भाषा चुने

POPUP ADD

सी एन आई न्यूज़

सी एन आई न्यूज़ रिपोर्टर/ जिला ब्यूरो/ संवाददाता नियुक्ति कर रहा है - छत्तीसगढ़, मध्यप्रदेश, उत्तर प्रदेशओडिशा, झारखण्ड, बिहार, महाराष्ट्राबंगाल, पंजाब, गुजरात, आंध्रप्रदेश, तेलंगाना, कर्नाटका, हिमाचल प्रदेश, वेस्ट बंगाल, एन सी आर दिल्ली, कोलकत्ता, राजस्थान, केरला, तमिलनाडु - इन राज्यों में - क्या आप सी एन आई न्यूज़ के साथ जुड़के कार्य करना चाहते होसी एन आई न्यूज़ (सेंट्रल न्यूज़ इंडिया) से जुड़ने के लिए हमसे संपर्क करे : हितेश मानिकपुरी - मो. नं. : 9516754504 ◘ मोहम्मद अज़हर हनफ़ी - मो. नं. : 7869203309 ◘ सोना दीवान - मो. नं. : 9827138395 ◘ आशुतोष विश्वकर्मा - मो. नं. : 8839215630 ◘ सोना दीवान - मो. नं. : 9827138395 ◘ शिकायत के लिए क्लिक करें - Click here ◘ फेसबुक  : cninews ◘ रजिस्ट्रेशन नं. : • Reg. No.: EN-ANMA/CG391732EC • Reg. No.: CG14D0018162 

Tuesday, June 21, 2022

डोंगरगढ श्री माँ बम्लेश्वरी मंदिर ट्रस्ट चुनाव को लेकर श्री मां बम्लेश्वरी सेवा दल,डोंगरगढ़ ने संकल्प पत्र किया जारी


डोंगरगढ श्री माँ बम्लेश्वरी मंदिर ट्रस्ट चुनाव को लेकर श्री मां बम्लेश्वरी सेवा दल,डोंगरगढ़ ने संकल्प पत्र किया जारी

महेंद्र शर्मा बंटी छ्त्तीसगढ़ रिपोटर- डोंगरगढ़ नगर को मां बम्लेश्वरी देवी मंदिर के नाम से जाना जाता है ।और इस गौरवशाली ऐतिहासिक धरोहर की उचित व्यवस्था में केवल ट्रस्ट समिति ही नही वरन डोंगरगढ़ का प्रत्येक नागरिक एवं मतदाता भावनात्मक रूप से जुड़ा हुआ हैं

मंदिर के कार्यों को भव्यता प्रदान करने में आप सभी की सक्रिय भागीदारी आवश्यक है, तथा चुनाव में मां बम्लेश्वरी सेवा दल को समर्थन देकर इस आकांक्षाओं की पूर्ति की जा सकती है। धार्मिक सहिष्णुता का प्रतिक यह मंदिर आपसी सद्भाव का प्रतीक भी बनता जा रहा है। मां बम्लेश्वरी हास्पिटल में एक एम. डी. डॉक्टर एवं लेडिस गायनोलॉजीस्ट डॉक्टर की स्थायी नियुक्ती एक्स-रे, सोनोग्राफी, डीजिटल पैथोलॉजी

की सुविधा के साथ में आई.सी.यू. की स्थापना । 2 नीचे मंदिर व ऊपर मंदिर के पूरे क्षेत्र का मास्टर प्लान तैयार करना, मंदिर तालाब का सौदर्यीकरण प्लेट फार्म, सीड़ीयों का निर्माण, विद्युतिकरण आदि । नीचे मंदिर से लगे सड़क पर भारी वाहनों पर रोक हेतु बाई पास पथ का निर्माण, भक्त निवास, वेटिंग हाल, केंटिन, भोजनालय व मल्टी सिटी हॉस्पीटल का प्रयोजन। इसमें मल्टी सिटी हॉस्पीटल हमारी पहली प्राथमिकता होगी जिसके लिए धनराशि हमारी समिति द्वारा अन्य शहरों से दान दाताओं द्वारा भी एकत्रीत कर जल्द से जल्द निर्माण पूरा करने की होगी ।

3 धर्मनगरी में साल में एक बड़ा भव्य धार्मिक कार्यक्रम कराना व साल भर विभिन्न धार्मिक कार्यक्रम-भजन संध्या, जगराता, रामलीला, कृष्णलीला, रामायण पठन, सुन्दर काण्ड, संतो का प्रवचन एवं अन्य धार्मिक कार्यक्रम का आयोजन जन्माष्टमी व मकर संक्रांति कार्यक्रम में भव्यता लाना जिससे भक्तजन भक्ती का रसपान कर सके ।

4 शहर के स्कूल व कॉलेज से शिक्षा प्राप्त बच्चों की उच्च शिक्षा हेतु उच्च श्रेणी का आनलाईन कोचिंग एकेडमी प्रशिक्षित काउन्सलर के साथ, जिससे वे प्रतिस्पधित परीक्षा में अपना स्थान प्राप्त कर अपना केरियर बना सके।

6 निचे व उपर मंदिर हेतु विद्वान पंडित की नियुक्ति एवं संस्कृत की पाठशाला चलाना जिसमें इच्छुक बच्चे शास्त्रों व वेद-पुराण का ज्ञान प्राप्त कर विद्वान हो सके।

वर्ष 2022 में जिन संरक्षक व आजीवन श्रेणी के सदस्यों का नाम सदस्यता में से षडयंत्र पूर्वक हटाया गया है। हमारी समिति द्वारा विधि सम्मत पूनः जोड़ा जायेगा। साथ ही साधारण सदस्यों की सहमती व विधि अनुरूप संरक्षक व आजीवन श्रेणी की सदस्यता पूनः खोली जायेगी । 7 शहर में आयोजित हिन्दु धर्म के विभिन्न धार्मिक कार्यक्रमों में मां बम्लेश्वरी मंदिर ट्रस्ट समिति की सहभागिता निश्चित की जायेगी, जिससे इन कार्यक्रमों को और भव्यता प्रदान हो सकें। ट्रस्ट मंडल के गठन के पश्चात शहर से प्रभुद्धजन, बुद्धजीवी व युवा वर्ग को साथ लेकर मंदिर के विकास धर्म संस्कृति एवं मानव सेवा पर विशेष कार्य किया जायेगा। बंधुवर यह पैनल आपको विश्वास दिलाता है कि मंदिर प्रशासन संगठित एवं पारदर्शी होगा, यह पैनल मंदिर के धार्मिक, सांस्कृतिक, सामाजिक एवं बौद्धिक आदि सभी कार्यक्रमों में नागरिको की भागीदारी को प्रोत्साहन देकर उनके सुझावों और आलोचनाओं का स्वागत करेगा ।

इस सकल्प पत्र के माध्यम से आपकी भावनाओं को ध्यान में रखते हुए हम आपसे सादर अनुरोध करते हैं कि आपका साथ और मां बम्लेश्वरी सेवा दल के प्रत्याशियों को बहुमूल्य मत देकर अपनी सहभागिता को विजयी बनाये । माता का आशिर्वाद आप पर बना रहे और आपका हमारे ऊपर आशीर्वाद बना रहें... इन्ही अन्तरभावनाओं के साथ.....

संकल्प कर्ता

श्री मां बम्लेश्वरी सेवा दल, डोंगरगढ़  --अनिल कुमार गट्टानी, मनोज अग्रवाल, अशोक चावड़ा (लाला), योगेश अग्रवाल, अशोक शर्मा, पूनमचंद अग्रवाल, सिद्ध गोपाल नरेडी, चन्द्रप्रकाश मिश्रा (सी.पी.) प्रकाश बिंदल, संजय श्रीवास्तव, महेन्द्र परिहार, पीताम्बर स्वामी, संजीव गोमास्ता, गौतम चोपड़ा, बबलू शांडिल्य

No comments:

Post a Comment

Please do not enter any spam link in the comment box.

Hz Add

Post Top Ad