ब्लॉक कांग्रेस कमेटी बेलगहना द्वारा राष्ट्पति के नाम बेलगहना तहसीलदार को ज्ञापन सौंपा
बेलगहना से सुरेंद्र मिश्रा
बेलगहना ---बेलगहना तहसील के सामने कांग्रेसियों ने किया धरना प्रदर्शन, साथ ही राष्ट्रपति के नाम तहसीलदार को ज्ञापन सौंपते हुए प्रवर्तन निदेषालय, आयकर विभाग, सीबीआई सहित विभिन्न संवैधानिक संस्थाओं के माध्यम से प्रमुख विपक्षी दल के नेताओं के विरुद्ध असंवैधानिक रूप से दबावपूर्वक कार्यवाही करते हुए डराने व दबाने का आरोप लगाते हुए केंद्र के रवैये की घोर निंदा की है।
ज्ञापन में कहा गया है कि पिछले तीन दिनों से केंद्र सरकार ने अखिल भारतीय कांग्रेस कार्यालय को किले में तब्दील कर रखा है। वहीं पुलिस, नेताओं कार्यकर्ताओं एवं पार्टी पदाधिकारियों के साथ बेरहमी के साथ मार पीट कर रही है। सत्य की इस लड़ाई के लिए सत्याग्रह, शांतिपूर्ण प्रदर्शन और एकजुटता को कुचलने के लिए केंद्र सरकार क्रूरता पूर्वक बल प्रयोग कर रही है,जिसकी हम कड़ी निंदा करते हैं।
कार्यकर्ताओं ने ज्ञापन के माध्यम से देश मे लोकतांत्रिक एवं प्रजातांत्रिक व्यवस्था को बनाए रखने हेतु,इस प्रकार की दबावपूर्ण कार्यवाही पर रोक लगाए जाने तथा ए आई सी सी मुख्यालय में घटित उक्त मामले को संज्ञान में लेकर प्रकरण पर हस्तक्षेप कर केंद्र सरकार को इस पर तत्काल रोक लगाने निर्देशित करने की मांग रखी है। कार्यक्रम में ब्लॉक कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष रामचन्द्र पैकरा, जिला महामंत्री गणेश कश्यप, कोटा जनपद सभापति कन्हैया गंधर्व,शिवदत्त पाण्डेय, राम गंधर्व, रवि प्रताप सिंह,आशीष अग्रवाल, हसीब खान, उमेन्द्र शर्मा एवं बड़ी संख्या में कांग्रेस कार्यकर्ता उपस्थित रहे।
No comments:
Post a Comment
Please do not enter any spam link in the comment box.